Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 13, 2021

सागर-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा सुसनेर-डग मार्ग - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 13 Apr 2021 06:45 PM (IST)

-फाइनल सर्वे हुआ पूर्ण, नगरीय सीमा में दो जगह बनेगा बायपास

पहला बायपास मोड़ी चौराहे के समीप से तो दूसरा नवीन तहसील भवन के समीप से बनेगा

सुसनेर (नईदुनिया न्यूज)। पिछले 20 साल से अपने उद्धार की बाट जोह रहा सुसनेर-डग मार्ग अब जल्द ही फोरलेन हो जाएगा। यह मार्ग सागर-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडेगा। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं। मार्ग निर्माण के लिए फाइनल सर्वे पूरा हो चुका है। इस सर्वे का नक्शा भी स्थानीय प्रशासन के पास पहुंच चुका है। सागर-नीमच मार्ग नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड भोपाल द्वारा बनाया जाएगा।

सुसनेर के मोड़ी चौराहे के समीप सर्वे क्रमांक 1987 से होता हुआ बायपास मार्ग निकाला जाएगा और यह मार्ग परसुलिया रोड पर स्थित एकेडमी के समीप से गुजरेगा। इस बायपास का निरीक्षण एनएचएआइ के अधिकारी विगत दिनों कर भी चुके हैं। इस बायपास की जद में बड़ी संख्या में निजी भवन व जमीनें आ सकते हैं। जल्द ही इस बायपास के लिए जमीन अधिग्रहण तथा भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हो जाएगा। सागर-नीमच मार्ग सागर से भोपाल, भोपाल से राजगढ़ और राजगढ़ से ब्यावरा, खिलचीपुर, जीरापुर होते हुए मोड़ी से सुसनेर और फिर सुसनेर से राजस्थान के डग, चौमहला होते हुए मंदसौर-नीमच पहुंचेगा। इस मार्ग के बन जाने से मध्यप्रदेश के कई प्रसिद्घ तीर्थ स्थलों की दूरी सुसनेर से 60 किमी कम हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ता है। अभी यह मार्ग बेहद खराब हालत में है। भोपाल के अधिकारियों द्वारा इस पूरे मार्ग का सर्वे किया जाकर डीपीआर तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है। साथ ही सुसनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले करीब 35 से 40 किलोमीटर के मार्ग को चि-ति भी किया जा चुका है।

एनएचएआइ के अधिकारियों द्वारा जो नक्शा स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है, उसके अनुसार यह मार्ग इंदौर-कोटा रोड को क्रास करते हुए नवीन तहसील भवन के समीप स्थित ट्रैक्टर शोरूम के पास से बायपास से निकाला जाकर नवीन एसडीएम कार्यालय के समीप से होते हुए डग रोड स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के समीप से होते हुए डग रोड पर बने कंठाल नदी के पुल से जुड़ेगा। इस बायपास की जद में जो जमीन आएगी, वो सारी की सारी शासकीय है।

हो चुका है सर्वे

केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे सागर-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग, सुसनेर-डग मार्ग से होकर गुजरेगा। यह मार्ग राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, मोड़ी होते हुए सुसनेर आएगा। मोड़ी चौराहे से बायपास के जरिए यह मार्ग निकलेगा। साथ ही नवीन तहसील भवन के समीप बायपास निकाला जाएगा। अधिकारी इसका सर्वे करके प्रस्तावित बायपास के नक्शे स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध करवा चुके हैं।

-संजीव सक्सेना, तहसीलदार, सुसनेर

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


सागर-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा सुसनेर-डग मार्ग - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...