Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 12, 2021

सरधना नानू मार्ग पर मिला लापता वृद्धा का शव - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सरधना नानू मार्ग पर मिला लापता वृद्धा का शव
विज्ञापन

सरधना। कंकरखेडा थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व लापता हुई मुज्जफ्फरनगर के जौला गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मंगलवार को सरधना नानू मार्ग मिला।
महिला के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। मामले में मृतका के पुत्र ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सीओ आरपी शाही ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जौला निवासी अशफाक कपड़ा फेरी का काम करता हैं। वह अपनी पत्नी मुनीजा (55) के साथ नौ अक्तूबर को मेरठ से कपड़ा लेने के लिए गया था। अशरफ ने बताया कि मुनीजा ने कहा कि वह उसे कंकरखेडा में फ्लाईओवर पर उतार दे, वह पुत्री याशमीन के यहां पावली खास जाना चाहती है। वह पत्नी को छोड़कर गांव जौला चला गया। जब उसने बेटी से मुनीजा के घर पहुंचने के बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया। अशफाक ने 10 अक्तूबर को कंकरखेडा थाने पर गुमशुदगी दर्ज करा दी।
मंगलवार को सरधना-नानू मार्ग पर सड़क किनारे खेतों पर महिला का सड़ा गला शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी पर अशफाक व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे, उन्होने शव की शिनाख्त मुनीजा के रूप में की। परिजनों ने महिला की हत्या कर शव यहां फेंके जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के पुत्र ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ सरधना आरपी शाही का कहना है कि परिजनों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Adblock test (Why?)


सरधना नानू मार्ग पर मिला लापता वृद्धा का शव - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...