Rechercher dans ce blog

Sunday, June 13, 2021

बुदवन-प्रेमनगर मार्ग की साढ़े पांच मीटर होगी चौड़ाई - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, खागा : बुदवन-प्रेमनगर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जाएगी। कार्यदायी संस्था ने मार्ग चौड़ीकरण शुरू कराते हुए समय पर इसे पूरा करने का दावा किया है। बताते चलें कि इस मार्ग पर दिन-रात सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। गंगा कटरी के कई गांवों के अलावा इधर से कौशांबी, प्रतापगढ़ व रायबरेली जनपद के लिए वाहन सवार आवागमन करते हैं।

बुदवन-प्रेमनगर मार्ग के चौड़ीकरण का इंतजार क्षेत्र के लोग बीते कई वर्षों से कर रहे थे। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कई बार सड़क चौड़ीकरण की मांग बुलंद की गई। शासन ने मार्ग चौड़ीकरण की सुधि लेते हुए कुछ दिन पहले ही इस मद में 12 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की। 13 किमी लंबाई वाली सड़क पर सफर करने वालों को अभी हिचकोले खाने के साथ-साथ हादसों का जोखिम उठाना पड़ता है। आने वाले दिनों में यह सब कुछ समाप्त हो जाएगा। संस्था के अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में जिन गांवों के अंदर से सड़क गुजरती है, वहां पर जलबहाव के लिए गहरा नाला बनवाया जाएगा। साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क पर एक साथ दो वाहने के निकलने पर समस्या होती थी। मरम्मत के अभाव में पुरानी सड़क जगह-जगह टूट चुकी थी। चौड़ीकरण के बाद मार्ग दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। बुदवन, भादर, अल्लीपुर तथा प्रेमनगर कस्बा में आबादी के अंदर जलभराव की समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा। गैर जनपद मार्ग को जोड़ती सड़क

बुदवन-प्रेमनगर मार्ग नेशनल हाइवे से गैर जनपद मार्ग हुसेनगंज-कड़ा को सीधे जोड़ता है। इधर से बुदवन, बरकतपुर, मझिलगांव, जगजीवनपुर सेमौरी, सुल्तानपुर घोष, प्रेमनगर, मंडवा, अफोई, सुल्तानपुर घोष तथा देवीगंज कड़ा आदि जगहों के लिए वाहन निकलते हैं। बिजली के खंभे बन रहे हैं रूकावट

कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का कहना था सड़क किनारे कई जगह निश्चित दूरी पर बिजली के खंभे नहीं लगे हैं। सड़क से एकदम सटे होने की वजह से वहां पर खुदाई व बोल्डर डालने का काम बाधित होता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई है। समय पर पूरा होगा चौड़ीकरण

बुदवन मोड़ से सड़क चौड़ीकरण शुरू किया गया है। तीन किमी से अधिक में बोल्डर डालने का काम पूरा हो चुका है। निर्माण बेहद तेजी से कराया जा रहा है। तय समय पर सड़क का चौड़ीकरण पूरा होगा।

- मसूद अहमद, एई लोक निर्माण विभाग

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बुदवन-प्रेमनगर मार्ग की साढ़े पांच मीटर होगी चौड़ाई - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...