Rechercher dans ce blog

Sunday, June 13, 2021

जल्द शिफ्ट होंगे मैथा मार्ग के खंभे - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रनियां। मैथा रनियां मार्ग के किनारे सड़क की जद में आए 120 खंभों को शिफ्ट करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। भंडार केेंद्र में जरूरत के खंभे व तार भी उपलब्ध हैं।
विज्ञापन

तहसील मैथा को रनियां से जोड़ने वाला मार्ग 24 किमी लंबा है। छह माह पूर्व दो लेन का मार्ग बनाने से करीब 120 बिजली के खंभे सड़क की जद में आ गए हैं। यह खंभे सड़क के काफी पास लगे हैं। जरा सी चूक पर कई बार वाहन टकराने से सवार घायल हो चुके हैं। एक बाइक सवार की मौत भी हो चुकी है। छह माह से चिह्नित खंभे शिफ्ट की प्रक्रिया चल रही है।
विद्युत विभाग को करीब तीन माह पूर्व 24 लाख रुपये आवंटित हो चुके हैं। अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर जरूरत का सामान खंभे, तार, इंसुलेटर, क्लैंप आदि भंडार केंद्र में उपलब्ध कराया गया हैं। रनियां विद्युत खंड के एक्सईएन दीपक सिंह ने बताया कि मई में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी जो अब पूरी हो गई है। ठेकेदार को वर्क आर्डर दिया गया है। दो दिन में खंभे शिफ्ट करने का काम शुरू हो जाएगा।
दो विभागों की खींचतान में हुआ विलंब
मैथा मार्ग पर लगे बिजली के खंभे शिफ्ट कराने के लिए पूर्व में एक्सईएन रनियां ने हाथ खड़े कर लोक निर्माण विभाग से धन की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग के इनकार पर विद्युत विभाग ने शासन से बजट की मांग की। विभागीय सुस्ती से बजट आवंटन के तीन माह बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी हो सकी।

Adblock test (Why?)


जल्द शिफ्ट होंगे मैथा मार्ग के खंभे - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...