Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 16, 2021

आमबाग-छीनीगोठ सड़क मार्ग निर्माण का हुआ शुभारंभ - Hindustan हिंदी

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी आमबाग-छीनीगोठ सड़क की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बुधवार को प्रस्तावित सड़क के कटान का शुभारंभ किया। यह सड़क छीनीगोठ रामलीला मंचन वाले स्थान से तल्ली छीनी तक 3.250 किमी में बननी है।

विधायक और एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा ने संयुक्त रूप से सड़क का छीनीगोठ में फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार वचनबद्ध है। कहा कि ग्रामीण लंबे से सड़क की मांग कर रहे हैं जिसे पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सड़क कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने विधायक का आभार जताया है। यहां पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, मंडी समिति अध्यक्ष रामदत्त जोशी, हेमा जोशी, जिलामहामंत्री दीपक रजवार, हरीश हैसियत, हरीश भट्ट, रोहिताश अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण रहे। इसके अलावा विधायक ने बैठक कर अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही।

Adblock test (Why?)


आमबाग-छीनीगोठ सड़क मार्ग निर्माण का हुआ शुभारंभ - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...