Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 15, 2021

राजगढ़ी-गंगटाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग - Hindustan हिंदी

नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत राजगढ़ी-गंगटाड़ी मोटर मार्ग डामरीकरण के अभाव में खस्ताहाल हो रखा है। खस्ता हालत में पड़े इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की लगातार मांग की जा रही है। लेकिन, लंबा समय बीत जाने के बाद भी मार्ग का डामरीकरण नहीं किया जा सका, जिससे इस मार्ग पर चलना लोगों के लिए दूभर हो रखा है। डख्याटगांव वार्ड के जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा ने क्षेत्र भ्रमण पर आए गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन को ज्ञापन देकर खस्ता हालत पड़े इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की।

जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा ने कहा है कि राजगढ़ी-गंगटाड़ी मोटर मार्ग से ठकराल पट्टी एवं बड़ियाड़ पट्टी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। सैकड़ों ग्रामीणों का हर रोज इस मोटर मार्ग से तहसील मुख्यालय एवं मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिए आवागमन किया करते हैं। लेकिन, डामरीकरण के अभाव में यह मोटर मार्ग जगह-जगह से बदहाल हालत पड़ा हुआ है। मार्ग पर डामर पूरी तरह उखड़ रखा है तथा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। वाहन चालकों के लिए इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। कई बार क्षेत्र के दुपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि संबंधित विभाग द्वारा इस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करा कर मार्ग के डामरीकरण के लिए धनराशि मुहैय्या कराई जाय। इस मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मार्ग का डामरीकरण किया जाना अति आवश्यक है। जिससे समय रहते मार्ग का डामरीकरण हो सके और क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

Adblock test (Why?)


राजगढ़ी-गंगटाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...