बगेश्वर पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग से मिकिला खलपटटा के लिए बन रही सड़क की सर्वे बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि सर्वे न बदलने से गांव के 35 से अधिक परिवारों को खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांव के लिस जो पूर्व में सर्वे हुई है उससे गांव के लोग संतुष्ट नहीं है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते इसे उस सर्वे के आधार पर बनाना चाहते हैं। कहा कि यह सर्वे ग्रामीणों के आवासीय मकानों के उपर से की गई है जिससे चटटान के आवासीय मकान में गिरने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जो नई सर्वे है उसके निर्माण के लिए ग्रामीण अपनी भूमि देने को तैयार हैं तथा इससे उनके मकानों को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव के कुछ बुजुर्ग निजी स्वार्थ के चलते पुराने आधार पर सड़क का निर्माण कराना चाहते हैं जिससे अधिकांश आबादी भयभीत है तथा संतुष्ट नहीं है। उन्होंने मोटर मार्ग की पुनः सर्वे कराने तथा इसमें उनकी भावनाओं को समझने की मांग की है। इसदौरान छिटे वन पंचायत के सरपंच समेत जगत सिंह टाकुली, खीमा देवी, राधा देवी, शोभन सिंह, दुर्गा सिंह, नदुली देवी, लाल सिंह आदि शामिल थे।
मोटर मार्ग का निर्माण नई सर्वे के अनुसार की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment