Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 8, 2021

खोपा धाम मार्ग की हालत ऐसी कि मामूली बारिश में बन जाता है तालाब - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 08 Jun 2021 06:41 PM (IST)

बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। धार्मिक आस्था के केंद्र खोपा धाम जाने वाले मार्ग में जल निस्तार की व्यवस्था के अभाव में मामूली बारिश में ही मार्ग के जलमग्न हो जाने से ग्रामवासियों समेत श्रद्घालुओं की परेशानी बढ़ गई है। वहीं लाखों की लागत से निर्मित सीसी रोड का अस्तित्व भी संकट में पड़ता नजर आ रहा है। मामूली बारिश में ही खोंपा धाम मार्ग तालाब में तब्दील नजर आने लगा है।

खोपा धाम हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है, जहां देव की नहीं दानव की पूजा होती है। धाम में रोजाना दूर-दूर से श्रद्धालु पूजार्चना करने पहुंचते है। खोपा गांव में लाखों रुपये लागत से सीसी रोड का निर्माण भी किया गया है। उसके बाद डामरीकृत सड़क भी बनी हुई है, किंतु सही कार्ययोजना नहीं बनने के कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मामूली सी बरसात में ही खोपा धाम जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया है। ग्रामीणों की माने तो उक्त मार्ग की स्थिति अभी से खस्ताहाल होने लगी है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण पानी से लबालब मार्ग में आवाजाही करने वाले गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मार्ग में लबालब बारिश का पानी भरा रहने के कारण ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है।

घरों में घुस रहा गंदा पानी-

जल निस्तार व्यवस्था के अभाव में मार्ग में बारिश की पानी लबालब भर जाने से मार्ग का गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में घुसने लगा है। इससे ग्रामवासी काफी परेशान है। उनका कहना है कि उन्होंने उक्त समस्या से संबंधित अधिकारियों को अनेकों बार अवगत कराया, किंतु किसी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी समस्या का निराकरण करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि अब उन्हें मजबूर होकर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Show More Tags

Adblock test (Why?)


खोपा धाम मार्ग की हालत ऐसी कि मामूली बारिश में बन जाता है तालाब - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...