Rechercher dans ce blog

Monday, July 5, 2021

सोरम में मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में ग्रामीणों को जलभराव की परेशानी से झेलनी पड़ रही है।

गांव सोरम के मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हैं। शाहपुर कस्बे से सोरम आने वाले रास्ते पर रजवाहे से लेकर मस्जिद तक लगभग 500 मीटर रास्ता जलमग्न हो रहा है। आलम यह है कि बिना बरसात हुए भी यह मार्ग घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी ना होने से सड़क पर भर जाता है। इसी मार्ग से गोयला, शाहजुडडी, मंडावली, डबल, कितास, इंचौडा, व रतनपुरी व खतौली के दर्जनों गांवों के लिए यह आम रास्ता है। जिन्हें यहां से या तो वापस जाना पड़ता है या गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मुख्य मार्ग से जलनिकासी के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से भी कई बार मांग की जा चुकी है। ग्रामीण तनवीर चौधरी, खालिद चौधरी, कासिम अली, तालिब, बबलू, घनश्याम, जाहिद, हसीन, जमील, फारुख, नवाब आदि ने जलनिकासी कराकर सड़क ठीक कराने की मांग की है। - - -

श्रद्धालुओं ने माता की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना

चरथावल: ग्राम लुहारीखुर्द में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गांव व बाहर से आए श्रद्धालुओं ने माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी।

ग्राम लुहारी खुर्द निवासी संजय सैनी ने बताया कि गांव में माता की पूजा का आयोजन करीब सौ वर्षो से होता आ रहा है। मान्यता है कि जो श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा सामग्री के साथ माता के दरबार में अपनी मन्नतें मांगता है। उनकी मनौतियां पूरी हो जाती हैं। माता पूजन के आयोजन पर ग्राम प्रधान जैकीराज सैनी व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सैनी, अंकित कश्यप व आशीष सैनी आदि शामिल रहे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


सोरम में मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...