मधुबन। हिन्दुस्तान संवाद
नगर पंचायत के स्टेट बैंक के सामने चक मार्ग पर एक व्यक्ति ने मकान बना कर कब्जा कर लिया है। वार्ड के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। समस्या समाधान के लिए वार्ड के लोगों ने उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को पत्रक सौंपा। उन्होंने पैमाइश कराते हुए अबैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आदेश के तहत जनपद के कई नामी लोगों के अवैधानिक अतिक्रमण को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। नगर पंचायत के स्टेट बैंक के सामने स्थित गाटा संख्या 2054 पर एक व्यक्ति ने अबैधानिक तरीके से अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत वार्ड के प्रेमभूषण पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय , ओमप्रकाश मौर्या आदि ने उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग किया है। उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। राजस्व एवं पुलिस की टीम गठित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बहरहाल जो हो सरकार के फरमान के क्रम में प्रशासन इस मामले का कितना संज्ञान लेती है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।
चक मार्ग पर बना दिया मकान, नहीं हुई कार्रवाई - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment