Publish Date: | Wed, 04 Aug 2021 05:24 PM (IST)
टकरावदा (नईदुनिया न्यूज)। प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत निर्मित गांव का सीमेंट कंक्रीट मार्ग नाली निर्माण के अभाव में तालाब में तब्दील हो रहा है। इस तरह के हालात हर साल बारिश में निर्मित होते हैं। जबकि बारिश नहीं होने पर भी निकासी के अभाव में सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इससे गंदगी फैलने से आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं आवाजाही करने वाले लोगों को भी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं।
मामले को लेकर नईदुनिया ने पिछले वर्ष 12 जून को 'प्री-मानसून की बारिश में मुख्य मार्ग बना तालाब, आवाजाही में दिक्कत' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद पंचायत द्वारा अस्थायी नाली बनाकर मुख्य मार्ग से पानी निकाल दिया गया था। प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत मार्ग बनाने वाले संबंधित अधिकारी ने नाली निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन वे अब तक नाली नहीं बना पाए हैं। इससे इस बार भी तेज बारिश के बाद मार्ग पर पानी भरा हुआ है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया, परंतु कोई समाधान नहीं निकला। रहवासियों का कहना है कि यदि मार्ग के आसपास नाली निर्माण नहीं किया गया, तो मार्ग पर भरे पानी से मच्छरों की पैदावार बढ़ेगी। इसे हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा। क्षेत्र में पहले ही डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। रहवासियों ने समस्या को लेकर सरपंच को भी अवगत करवाया है। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बबेरिया ने बताया कि हमने पिछले वर्ष अस्थाई नाली निर्माण कर इस समस्या से निजात दिलाई थी। नाली निर्माण का कार्य मार्ग निर्मित करने वाले ठेकेदारों का था। सड़क निर्माण के संबंधित अधिकारियों को भी कई वर्षों से अवगत करवा रहे हैं, परंतु नाली निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। मामले को लेकर मप्र ग्रामीण सड़क परियोजना विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मनोहर वर्मा को मोबाइल लगाया किया, किंतु उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
नाली के अभाव में मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment