Publish Date: | Thu, 05 Aug 2021 09:07 PM (IST)
-सावन माह और आने वाले त्योहारों के दौरान बढ़ेगा ट्रैफिक
आगर-मालवा (नईदुनिया न्यूज)। श्रावण मास में क्षेत्र के बैजनाथ महादेव मंदिर में श्रद्घालुओं की आवाजाही दिनोदिन बढ़ती जा रही है। 7 अगस्त को हरियाली अमावस्या और 8 अगस्त को श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने से श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जुटना है। इधर स्टेट हाईवे से मंदिर का पहुंच मार्ग खस्ताहाल पड़ा है। करीब आधा किलोमीटर के इस एप्रोच रोड पर स्ट्रीट लाइट का प्रबंध भी पर्याप्त नहीं है। केवल पांच खंभे एक तरफ लगे हुए हैं। इनकी लाइट भी आती जाती रहती है। श्रावण मास में रात्रि में भी श्रद्घालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं, जिन्हे एक तरफ सड़क के गडढ्े और दूसरी तरफ अपर्याप्त प्रकाश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में इन मार्गो का संधारण कार्य अविलंब कराया जाना जरूरी है। उक्त खस्ताहाल मार्गो के हालात जोरदार बारिश में ही सामने आ चुके हैं। मार्गो में जगह-जगह पानी के बड़े डाबरे भर गए हैं। पिछले दिनों बैजनाथ जल कलश यात्रा लेकर पहुंची महिलाओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी प्रकार स्टेट हाईवे हाईवे से मंदिर का पहुंच मार्ग मात्र 800 मीटर दूरी का है। यह मार्ग बीजनाखेड़ी ग्रामीण मार्ग होकर डामरीकृत बना हुआ है, किन्तु नियमित संधारण के अभाव में इसमें भी जगह-जगह कटाव और गड्ढे हो गए हैं, जिनमें वर्षा के दौरान पानी के डाबरे भरने से श्रद्घालुओं को आवाजाही में परेशानी होती है। इसका संधारण कार्य भी कराया जाना जरूरी है।
हाईवे भी खस्ताहाल
इस पर आवाजाही के वैसे तो दो मार्ग है। मुख्य मार्ग उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब चार किमी दूरी से मंदिर के लिए टर्न होता है। दूसरा मार्ग पूरा कलेक्टोरेट कार्यालय से दरबार कोठी एवं कलेक्टर बंगले के सामने से बना है। यह मार्ग कम दूरी का है, किन्तु इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है ही नहीं। ऐसे में देर शाम से रात 10 बजे तक शहरी व अन्य बाहरी श्रद्घालु बाबा के दर्शन करने हेतु हाईवे मार्ग से आते-जाते हैं। इस मार्ग में भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें वर्षाजल जमा होने से लोगो को विशेष बाइक सवारों को भारी परेशानी उठाना पड़ रही है। इस मार्ग पर जिला जेल तक सेंट्रल लाइटिंग लगी हुई है, किन्तु इसके बाद के करीब डेढ़ किमी के हिस्से में बिजली के खंभे और प्रकाश के लिए वेपर लैम्प लगे जरूर हैं, किन्तु बंद चालू होते रहते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Show More Tags
बैजनाथ महादेव के दरबार में पहुंचने वाले मार्ग बेहाल - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment