Rechercher dans ce blog

Friday, September 17, 2021

मार्ग रहा जाम 18-29-17 - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राम जानकी मार्ग पर 22 घंटे से लगा है जाम
विज्ञापन

रूट बदल कर छोटे वाहनों निकाला जा रहा है
संवाद न्यूज एजेंसी
रोसयाबाजार। दो दिन से हो रही लगातार बारिश से रामजानकी मार्ग पर पौली के पास सड़क में बने गड्ढों के दलदल में बड़ी लोडिंग गाड़ियों के फंसने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को एक ट्रक के फंसने से लगा जाम शुक्रवार को भी नहीं खुल सका। इससे मार्ग पर 22 घंटे से एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई है। मार्ग बदलकर छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है। लोगों ने राम जानकी मार्ग को अति शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
रामजानकी मार्ग पारा हरगोविंद से रामपुर बारह कोनी बाजार तक छह किलोमीटर दूरी तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बडे़ गड्ढे हो गए हैं। बुधवार को हुई बरसात के चलते जर्जर राम जानकी मार्ग पर हुए गड्डों में पानी भरने के कारण बृहस्पतिवार की सुबह लोडिंग ट्रक फंसने से सड़क पर लंबी गाड़ियों की कतारें लग गईं। जिसके चलते पूरे दिन छोटे व बड़े वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी तरह जेसीबी से फंसे ट्रक को शाम चार बजे निकाला गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को बालू मोरंग लदा लोड ट्रक दलदल में फंस गया। जिससे फिर दुबारा एक किलोमीटर गाड़ियों कतार लग गई। करीब 22 घंटे से यहीं स्थिति बनी हुई है। छोटे वाहन पौली, अतरौलिया, गोविंदगंज होकर गए। जबकि कुछ गाड़ियां परसहर से दुल्हापार होकर गई। क्षेत्र के दुलारे, रजनीश, हरिराम, राजाराम, श्यामकरन, जगमोहन, घनश्याम, श्याम सुदर, गुलाब और अमरनाथ आदि का कहना है कि पाराहर गोविंद से रामपुर बारह कोनी बाजार तक रामजानकी मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। आए दिन सड़क पर हुए गड्डों में गाड़ियां फंसी जाती हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।

Adblock test (Why?)


मार्ग रहा जाम 18-29-17 - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...