Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 28, 2021

डायवर्शन मार्ग पर कार फंसी, आसपास के लोगों ने मार्ग किया संकरा - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 28 Jul 2021 07:58 PM (IST)

उमरबन। उमरबन-धामनोद मार्ग निर्माण में लेटलतीफी का खामियाजा बारिश में लोगों को उठाना पड़ रहा है। विभाग एवं ठेकेदार की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते डायवर्शन मार्ग से गुजरने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। डायवर्शन मार्ग पर बुधवार को एक कार फंस गई। काफी मशक्कत के बाद कार को निकाला गया। रिमझिम बारिश के चलते मार्ग पर वाहन स्लिप हो रहे हैं। डायवर्शन मार्ग के आसपास के खेत के लोगों ने मंगलवार शाम को मार्ग को संकरा कर आसपास पेड़ की लकड़ियां जमा दी गई। बीच में मिट्टी डालकर टेपर बना दिया। इसके चलते आवागमन में वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पडी। मार्ग संकरा होने से छोटे वाहनों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। नाले के समीप गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे के आसपास पत्थर रख दिए गए हैं। इससे आने-जाने वाले को पता चल सके कि दुर्घटना का स्थान है। यदि यह डायवर्शन मार्ग बंद हो जाता है, तो उमरबन कस्बे सहित आसपास गांव के लोगों को तीन किमी घूमकर सरकारी कार्यालयों में

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

सरदारपुर। महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी ने परियोजना क्रमांक दो के ग्रामीण अंचल में संचालित आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उटावा की आंगनबाडी कार्यकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बुधवार को महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन व इंदरसिंह बुंदेला ने सरदारपुर परियोजना अधिकारी कमलसिंह निगवाल क्रमांक दो के साथ आंगनबाडी कंद्र तिरला, उटावा व छड़ावद क्रमांक एक, दो, तीन एवं चार का निरीक्षण किया। अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों का वजन लिया गया। पूरक पोषण आहार की जांच की गई। कोविड के दौरान स्वसहायता समूहों द्वारा दिए जाने वाले रेडी टू इट की जांच कर गुणवत्ता में सुधार करने के संबंध समूह अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र उटावा की कार्यक्रर्ता केंद्र पर विलंब से पहुंची। इस पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए।

------------------------

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Show More Tags

Adblock test (Why?)


डायवर्शन मार्ग पर कार फंसी, आसपास के लोगों ने मार्ग किया संकरा - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...