Rechercher dans ce blog

Friday, September 17, 2021

Farm Bill 2020: कृषि कानून विरोधी मार्च के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई मार्ग बंद, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की ओर से शुक्रवार को दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा से संसद तक मार्च आयोजित किया गया है। हालांकि पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि इस प्रदर्शन की अनुमति उसने नहीं दी है और नई दिल्ली में धारा 144 लागू है। इसके बाद भी शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं समेत सुखबीर सिंह बादल भी रकाब गंज गुरुद्वारा पहुंच चुके हैं और मार्च को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज राजधानी के कई मार्ग बंद कर दिए हैं तो कई को डायवर्ट किया गया है जिससे कई मार्गों पर भारी जाम लगा हुआ है, जानिए कौन से हैं वो रूट जिन पर न जाकर आप जाम से बच सकते हैं...

धौलाकुंआ एनएच 48 हाईवे पर लगा लंबा जाम - फोटो : शुभम बंसल

ख़बर सुनें

विस्तार

झंडेवालान से पचकुईयां रोड जाने वाला मार्ग जाम
विज्ञापन

शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन के चलते झंडेवालान से पचकुईयां रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा है।
 
सरदार पटेल मार्ग पर नहीं है जाम
सरदार पटेल मार्ग जो किसान आंदोलन के चलते बंद कर दिया गया, वह अब दोनों तरफ से खाली है और यहां आवाजाही सामान्य है।

शंकर रोड जाने वाला ट्रैफिक पुसा रोड की ओर डायवर्ट
आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राउंड अबाउट पुसा से शंकर रोड की तरफ जाने वाले यातायात को पुसा रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया हैI


गुरुग्राम से दिल्ली आने वाला ये रास्ता है डायवर्ट
गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले ट्रैफिक एवं नारायण से लूप पर आने वाले ट्रैफिक को भी रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्ट किया है, जिसके चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक हैवी रहेगाl
ये प्रमुख मार्गों पर जाने से बचें
गुरुद्वरा रकाबगंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जी. पी. ओ., अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग पर शिरोमणि अकाली दल के मार्च की वजह से भारी जाम रहेगा। कृपया इन मार्गों के प्रयोग से बचेंl

 

Adblock test (Why?)


Farm Bill 2020: कृषि कानून विरोधी मार्च के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई मार्ग बंद, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...