Rechercher dans ce blog

Sunday, October 10, 2021

हप्पोवाल-कटारिया मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें बंद, राहगीर परेशान - दैनिक जागरण

जगदीश लाल कलसी, बंगा : बंगा सिटी के हप्पोवाल-कटारिया मार्ग पर रात के नौ बजने के बाद अंधेरा छाया रहता है। लंबे समय से इस मार्ग पर नगर कौंसिल द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण बंद पड़ी हैं। इसके चलते इस क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीर खासे परेशान रहते हैं। क्षेत्रवासियों पूर्व पार्षद हरजीत कौर, पूर्व पार्षद परमजीत पम्मा, कामरेड रामसिंह नूरपुरी, भलवान सिंह लादियां, राजा सिंह, सुरजीत राम, रामकिशन जाखू, सर्बजीत सिंह आदि का कहना है कि बंद स्ट्रीट लाइटें चलाने के लिए नगर कौंसिल को कई बार मिल कर निवेदन किया गया, मगर मामला जस का तस है। नगर कौंसिल प्रशासन ने लोगों की अपील को दरकिनार कर दिया है। इसके चलते अब लोग नगर कौंसिल के पास से स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के लिए शिकायत लेकर भी नहीं जा रहे।

लोगों ने कहा कि पूरे शहर में नगर कौंसिल द्वारा एलईडी लाइटें लगवाने का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके चलते लोगों को उम्मीद थी कि इस मार्ग पर भी नगर कौंसिल एलईडी लाइट्स लगाएगी। मगर कई महीने बीत जाने के बाद भी इस क्षेत्र को अनदेखा कर दिया गया। लोगों का कहना है कि हप्पोवाल -कटारिया मार्ग पर बाबा के ढाबा तक तकरीबन 15 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है, जिसमें से 10 स्ट्रीट लाइटें पूर्ण रूप में लंबे समय से बंद पड़ी है। क्षेत्र के लोगों ने दैनिक जागरण के प्रतिनिधि के पास इस इलाके की स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्या को बताया तथा हल करवाने की मांग की है। दैनिक जागरण की ओर से इस मार्ग का जायजा लिया गया, जिसमें देखा गया कि इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। यह सड़क बंगा से होशियारपुर को जाने के लिए शार्टकट रास्ता है, जिससे शहर की दूरी बंगा से कम हो जाती है। इसके अलावा इस सड़क से लोग वाया कंगरोड़ मेहटियाणा तथा आदमपुर को भी जा सकते हैं। इस सड़क पर नई दाना मंडी, नई सब्जी मंडी, भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, बाबा गोला स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को जाने के लिए लिक मार्ग से जाने से गांव खटकड़कलां लिक मार्ग के अलावा एक गैस एजैंसी तथा डेढ़ सौ के करीब दुकानें भी हैं। रात को अंधेरे के चलते दुकानदार भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। खराब लाइटें जल्द बदली जाएंगी : ईओ

इस संबंध में नगर कौंसिल बंगा के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) राजीव कुमार ओबराय का कहना है कि शहर में स्ट्रीट लाइटें बदलने का काम चल रहा है। हप्पोवाल रोड पर लगी हुई जो स्ट्रीट लाइटें खराब है, उनकी जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगा दी जाएंगी। जल्द ही लोगों की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


हप्पोवाल-कटारिया मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें बंद, राहगीर परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...