Rechercher dans ce blog

Tuesday, October 12, 2021

कानाखेड़ा चन्दरसी मार्ग का विधायक ने किया भूमि पूजन - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कदौरा। कानाखेड़ा चन्दरसी मार्ग बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। मंगलवार को कालपी विधायक नरेंद्रपाल सिंह जादौन ने कानाखेड़ा चन्दरसी तिराहे पर पहुच कर सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और जल्द निर्माण शुरू करने के आदेश ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिए।
विज्ञापन

बता दें कि चन्दरसी व कानाखेड़ा संपर्क मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त था। स्थिति यह थी कि सड़क में गड्ढे हो गए थे। इन पर पैदल चलना दूभर था। इस संपर्क मार्ग में कानाखेड़ा, नगवां, चतेला, शहीदनगर, मवई ब्राह्मण आदि गांव के लोग तहसील व मुख्यालय जाने के लिए इस मार्ग पर निर्भर है। सड़क खराब होने के कारण इन गांव के लोगों को कदौरा व तहसील जाने में 15 से 20 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विगत छह माह पूर्व खंड विकास अधिकारी, विधायक व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। अधिकारियों के निर्देश पर सड़क का स्टीमेट बना कर शासन को भेजा था। स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त कर खण्ड विकास अधिकारी को समारोह में सम्मानित किया था। विधायक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत चन्दरसी कानाखेड़ा 1100 सौ मीटर सड़क के लिए 1.37 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। सड़क का निर्माण निर्माण अभियंत्रण विभाग करेगा। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ग्रामीण रामकुमार राजपूत, मानसिंह ने बताया कि अब उनको 15 से 20 किलोमीटर का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़। इस दौरान, ज्ञान सिंह, जगत नारायण, गुलाब सिंह पाल, सोनू राजपूत आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


कानाखेड़ा चन्दरसी मार्ग का विधायक ने किया भूमि पूजन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...