Rechercher dans ce blog

Friday, October 15, 2021

शहर का इमरजेंसी मार्ग भी अतिक्रमण की जद से नहीं अछूता - अमर उजाला

ख़बर सुनें

ललितपुर। शहर की प्रमुख सड़कों को भी अतिक्रमण से राहत नहीं मिल पा रही है। यहां पर अभिलाषा पेट्रोल पंप से जिला अस्पताल होकर सदन शाह चौराहे मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन व वाहनों से माल उतारने और चढ़ाने से काफी दिक्कत होती है। वाहनों को ओवरटेक करना मुश्किल हो जाता है। कई बार एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। ऐसे में मरीज भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
विज्ञापन

शहर में कपूर्री ठाकुर चौराहा से जिला अस्पताल होकर सदन शाह से कलक्ट्रेट और रेलवे स्टेशन का प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग में जिला अस्पताल पुरुष व महिला अस्पताल स्थापित है। यहां पर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य व इमरजेंसी मरीज उपचार को आते हैं। कई गंभीर मरीज एंबुलेंस और अपने निजी वाहनों से आते हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है।
लेकिन, अभिलाषा पेट्रोल पंप से सदन शाह चौराहे तक अतिक्रमण बना रहा है। यहां पर कुछ दुकानदार सामान को बाहर सड़क किनारे रख लेते हैं। ऐसे में सड़क सिकुड़ रही है। वहीं पेट्रोल पंप से जिला अस्पताल तक इसी मार्ग में कई क्लीनिक व मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। यहां पर सड़क किनारे पहले से ही जगह कम है और ऐसे में यहां पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए इधर-उधर देखते हैं, जब जगह नहीं मिलती तो सड़क के किनारे खड़ा कर चले जाते हैं। इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जो सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। ऐसे में पहले ही सड़क अतिक्रमण की चपेट में आ जाती हैं। दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा वाहनों से सामान की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए दिन का समय तय कर रहे हैं। ऐसे में वाहनों की आवाजाही में लोडिंग व अनलोडिंग सड़क पर होने से दिक्कत हो रही है। कई बार तो आधी सड़क पर भी लोडिंग- अनलोडिंग का कार्य किया जाता है। इससे एंबुलेंस से अस्पताल जाने वाले मरीज भी जाम में फंस जाते हैं। समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके बाद भी सड़क की यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।

Adblock test (Why?)


शहर का इमरजेंसी मार्ग भी अतिक्रमण की जद से नहीं अछूता - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...