Rechercher dans ce blog

Friday, October 22, 2021

बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग पर अंधेरे से हादसों का अंदेशा - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जर्जर सड़क और अंधेरा। ऐसी स्थिति में वाहन चालक जान जोखिम में रखकर आवागमन करते हैं। शहर में एक-दो नहीं बल्कि अधिकतर सड़कों के हालात ऐसे ही हैं। बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग की हालत भी खराब है। बारिश के बाद इस सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। अहम बात यह भी है कि यहां स्ट्रीट लाइटें ही नहीं लगाई गई हैं। एनटीपीसी द्वारा कुछ एक लाइटें लगाई हैं, लेकिन वे भी खराब रहती हैं। इस मार्ग से 50 से अधिक गांव के लोग आवागमन करते हैं, लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बेसहारा पशु बढ़ा रहे परेशानी

इस मार्ग पर एनटीपीसी, नीमका जेल, 50 से अधिक गांव, अस्पताल, सरकारी व निजी स्कूल सहित अन्य बड़े-बड़े संस्थान भी हैं। इस कारण दिन से लेकर देररात तक मार्ग व्यस्त रहता है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। मार्ग को कुछ साल पहले नए सिरे से बनाया गया था, लेकिन फिलहाल इसकी हालत खराब हो चुकी है। तारकोल वाली परत गायब हो गई है। छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं। अभी तक सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई है। सड़क पर बेसहारा पशु बैठे रहते हैं। अंधेरा होने की वजह से वाहन चालकों को संभलकर चलना पड़ता है। कई बार वाहन चालक बेसहारा पशुओं से टकराकर घायल हो चुके हैं। अल्लीपुर निवासी राजू त्यागी ने इस बाबत सीएम विडो भी लगाई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जर्जर सड़क और अंधेरे की वजह से होने वाले हादसों के जिम्मेदार संबंधित विभाग के अधिकारियों की होनी चाहिए। इन पर मुकदमे दर्ज होने चाहिए। छोटी सी लापरवाही की वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। बल्लभगढ़-तिगांव मार्ग जर्जर और इस पर अंधेरे की वजह से परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर जल्द लाइटें लगनी चाहिए और जो खराब हैं, वह ठीक होनी चाहिए।

-वेद प्रकाश, वाहन चालक सरकार को जरूरी टैक्स अदा किए जाते हैं, इसके बावजूद वाहन चालक सुरक्षित सफर को तरसते रहते हैं। ग्रामीण इलाकों में अधिकतर सड़कों पर अंधेरा रहता है। जबकि यहां प्रकाश की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग से हजारों लोग आवागमन करते हैं। इस बारे में सीएम विडो पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

-सुनील अधाना, वाहन चालक बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने के लिए टेंडर लगा दिए हैं। जल्द काम शुरू हो जाएगा।

-प्रकाश लाल, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग हां, यह सही है कि इस मार्ग पर लाइट नहीं है। इस बाबत एस्टीमेट तैयार कर जल्द लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

-राकेश कुमार, एसडीओ इलेक्ट्रिकल, लोक निर्माण विभाग

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग पर अंधेरे से हादसों का अंदेशा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...