संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू)
चैनपुर थाना पुलिस ने रविवार को मार्ग लूट की कई घटनाओं में शामिल रहे तीन अपराधियों को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में चैनपुर थाना क्षेत्र के नेऊरा गांव निवासी साबीर अंसारी (23), इसराफिल अंसारी(22) व बूढ़ीबीर टोला बेलवादामर निवासी एहसान अंसारी (21) शामिल हैं। इन आरोपितों ने छोटू चंद्रवंशी होटल टेमराई मोड़ के पास मनोहर यादव से हथियार दिखाकर मोबाइल व दो हजार रुपये, सात अक्टूबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र में चढ़नवा मोड़ के पास रेयाज अंसारी से मोबाइल लूट व बारीझरिया के पास मोईनुद्दीन अंसारी से 22 हजार 300 रुपये की लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले सात अक्टूबर को चैनपुर स्थित रोटरी स्कूल के समीप मार्निंग वाक के दौरान नीमिया निवासी राजू कुमार पिता मंदीप प्रजापति व जयनगरा के तहले नदी पुल के पास जयनगरा निवासी जयराम उरांव पिता गोरखनाथ उरांव से मोबाइल की लूट की थी। इस संबंध में चैनपुर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीनों आरोपितों का गिरफ्तार किया गया। साथ ही एहसान अंसारी के घर से लूटी गई रियलमी, एमआइ व वीवो का तीन मोबाइल व घटना में प्रयुक्त थ्री फिफ्टीन का कट्टा व दो जिदा गोली बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त ब्लू रंग का बाइक (जेएच14एफ4831) भी बरामद किया गया है। छापामारी दल में चैनपुर थाना प्रभारी के अलावा पुअनि अमन कुमार, नंदकिशोर दास, रविशंकर, शशि रंजन, सहदेव सिंह, अक्षय कुमार व पुलिस जवान शामिल थे।
Edited By: Jagran
चैनपुर से तीन मार्ग लुटेरे गिरफ्तार, लोडेड कट्टा बरामद - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment