Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

नरेश कसेरा मार्ग का लोकार्पण करने पहुंचे जनप्रतिनिधि - Hindustan हिंदी

व्यापारी नेता स्व. नरेश अग्रवाल कसेरे के नाम पर कसेरठ बाजार के एक मार्ग का नाम रखा गया। मार्ग के बोर्ड का लोकार्पण सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती और नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने शनिवार को किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कार्यक्रम में भाग लिया। व्यापारी नेता के नाम पर मार्ग का नाम होने से लोगों में खुशी दिखाई दी।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने सदैव व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी। यही कारण है कि आज उनके जाने के बाद भी व्यापारी वर्ग उनकी याद में इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से व्यापारियों की सेवा की। इसलिए ही आज उन्हें यह सम्मान मिल रहा है। हर किसी को इस प्रकार का सम्मान प्राप्त नहीं होता है। व्यापारियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हर माहौल में व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। सरकार व्यापारियों के साथ है। यदि कोई भी अधिकारी व्यापारियों का शोषण करने का प्रयास करेगा तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि लोगों को नरेश अग्रवाल के जीवन भर के कार्यों को देखना और समझना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों के लिए जगह-जगह लड़ाई लड़ीं। चाहे वह किसी भी परिस्थिति में रहें हो, व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। नरेश कसेरे के पुत्र गोविंद सौरभ अग्रवाल ने संचालन किया।

इस दौरान बिजेंद्र माहेश्वरी, विजय गोयल, विजय अग्रवाल, बिजेंद्र पंसारी, अमन गुप्ता, जितेंद्र जैन जिम्मी, योगेंद्र मोनू, योगेश जैन, सोनू जैन, ललित अग्रवाल, अरविंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, विनीत दीवान, सचिन एसएम, मोहन सिंह, सुमत प्रसाद, दिनेश, टप्पू जैन, प्रदीप जैन, अंकुर, सुधीर जैन, सत्यनारायण अग्रवाल, नवनीत, बिट्टू, प्रदीप जैन, हंसराज जैन, विनोद गोयल, अशोक, दीपचंद मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


नरेश कसेरा मार्ग का लोकार्पण करने पहुंचे जनप्रतिनिधि - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...