Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर पहुंचा बाढ़ का पानी, आवागमन बंद - Hindustan हिंदी

दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत के देवारा क्षेत्र के हरिलाल का पुरा को जाने वाली मुख्य सड़क पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण लगभग पचास फीट लम्बाई में मार्ग कटकर बाढ़ में बह गया था। पुन: दुबारा घाघरा नदी में आई बाढ़ से कटे हुए सड़क मार्ग में पानी घुस गया है, जिससे गांव का सम्पर्क टूट गया है। गांवों के राहगीरों का आना जाना बिलकुल बंद हो गया है। हरिलाल के पुरवा में लगभग सैकड़ों घर रहते है। इस पुरवा के ग्रामीण पैदल अगल बगल के खेतों और पगडंडियों के माध्यम से आने जाने का कार्य मजबूरी में कर रहे हैं। लेकिन ट्रैक्टर और चार पहिया वाहनों के आने जाने का कार्य बंद पड़ा है, क्योंकि टूटे हुए स्थान पर बाढ़ का पानी दुबारा आ गया है। मधुबन तहसील क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दुबारी के देवारा क्षेत्र में इस सत्र में बाढ़ आने के कारण हरिलाल पुरवा मार्ग में पचास फीट मार्ग टूट कर पानी में बह गया है और एक किलोमीटर के मार्ग में लगभग दो स्थानों पर टूटा हुआ है। पूरा एक किलोमीटर मार्ग का खंडजा उभड़ खाभड़ मार्ग में तब्दील हो गया है। खंड़जा क्षतिग्रस्त होने के कारण आने जाने में ग्रामीणों के लिए समस्या बन गयी है। इस मार्ग से लगभग दर्जनों गाँव के ग्रामीणों का खेती गृहस्थी कार्य करने के लिए आते जाते हैं। इस संबंध में हरिलाल पुरवा के ग्रामीणों का कहना है कि खंड़जा निर्माण के दौरान टूटे हुए स्थान पर पानी निकासी के लिए सिर्फ दो पुलिया पड़ी थी। इसलिए हर साल मार्ग टूट जाता है। अब टूटे हुए स्थान पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग हो रही है, क्योंकि हर साल टूटने के कारण आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों में दीपक चंद्रिका यादव, भोला, राजेश, बब्बलू, राहुल, जयप्रकाश आदि का कहना है कि स्थानीय प्रशासन इस रास्ते पर स्थाई पुलिया का निर्माण कराये।

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर पहुंचा बाढ़ का पानी, आवागमन बंद - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...