फोटो : 15 बीकेएस 21
झाँसी : पुरानी तहसील से खण्डेराव गेट मार्ग पर लगा बैरिकेड। -जागरण
:::
फोटो : 15 बीकेएस 23
झाँसी : मानिकचौक में जैम में फँसे वाहन चालक। -जागरण
:::
0 प्रधानमन्त्री समेत अन्य वीवीआइपी के आगमन के मद्देऩजर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
0 पॉइण्ट्स पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, आवश्यक कार्य होने पर ही शहर आयें
झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री, रक्षा मन्त्री, मुख्यमन्त्री के आगमन को देखते हुये महानगर के मुख्य मार्गो पर यातायात परिवर्तित व्यवस्था के अनुसार निकाला जाएगा। वाहन चालकों को बदले हुये मार्गो से सफर करना होगा। वैकल्पिक मार्गो से सफर करने के दौरान लोगों को देरी हो सकती है, इसलिए वे समय से पहले घर से निकलें, जिससे समय पर अपने कार्य स्थल पर पहुँच सकें।
- प्रेमनगर नगरा, नन्दनपुरा, आवास विकास, सीपरी बा़जार, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों से इलाइट चौराहा पर पहुँचे वाहन चालकों को इलाहाबाद बैंक चौराहा, जेल चौराहा की ओर से आगे का सफर करना पड़ेगा।
- झोकनबाग एवं जीवनशाह तिराहा का रास्ता बन्द रहेगा, इसलिए शहर जाने वाले लोगों को गोविन्द चौराहा, मिनर्वा चौराहा होकर शहर की ओर जाना होगा।
- इलाहाबाद बैंक से इलाइट चौराहा की ओर आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन रोड, झाँसी होटल की ओर भेजा जायेगा।
- मसीहागंज सीपरी बा़जार की ओर से आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन की ओर से जाना होगा, प्रयास करें कि वे इलाइट चौराहा न आयें।
- हँसारी व सदर बा़जार की ओर से झाँसी होटल चौराहा पहुँचे वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा भेजा जायेगा।
- शहर की ओर से जेल चौराहा पहुँचे वाहनों को झाँसी होटल तिराहा की ओर भेजा जायेगा। इलाइट ओर झोकनबाग की ओर जाने वाले मार्ग पर रोक रहेगी।
- मिशन कम्पाउण्ड तिराहा को वीआइपी मार्ग घोषित किया गया है। यहाँ वाहनों पर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
- रक्सा तिराहा से शहर की ओर आने वाले वाहनों को मेडिकल कॉलिज बाइपास की ओर भेजा जायेगा।
- शिवपुरी तिराहा से पहले इण्डियन ऑयल डिपो वीआइपी मार्ग होने के कारण बन्द रहेगा।
- कचहरी चौराहा से बस स्टैण्ड व जेल चौराहा की ओर वाहनों का आवागमन होगा। झोकनबाग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- बस स्टैण्ड पर वाहनों को रुकने नहीं दिया जायेगा।
- रिसाला चुंगी पर शहर की ओर से आने वाले वाहनों को मेडिकल कॉलिज बाइपास की ओर भेजा जायेगा।
- मेडिकल कॉलिज बाइपास से शहर की ओर आने वाले वाहनों को शिवाजी नगर तिराहा से भेजा जायेगा।
- बीकेडी चौराहा से वाहनों को चित्रा चौराहा की ओर भेजा जायेगा। जीवनशाह तिराहा व खण्डेराव गेट की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
- शहर की ओर जाने वाले लोग पंचवटी कॉलनि, होमगार्ड ऑफिस, पठौरिया, उनाव गेट, बड़ागाँव गेट, ऐबट मार्केट चौराहा, तालपुरा, सैंयर गेट आदि मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं। दो-पहिया वाहन चालक मोहल्लों की गलियों का प्रयोग कर रास्ता आसान बना सकते हैं।
बीच में बॉक्स
:::
ऐम्बुलेंस की मदद के लिए 5 पॉइण्ट निर्धारित
मरी़जों को लेकर मेडिकल कॉलिज अथवा अन्य अस्पताल जा रही ऐम्बुलेंस की सुविधा के लिए ग्वालियर रोड, चित्रा चौराहा, जेल चौराहा, रिसाला चुंगी, मेडिकल कॉलिज बाइपास पर पॉइण्ट निर्धारित किये गये हैं। यहाँ तैनात हैड कौंस्टबल के पास लाउड हैलर, टार्च, फोलोसिन जैकिट, हैण्ड सेट मौजूद रहेगा। वे पुलिस कण्ट्रोल रूम के सम्पर्क में होंगे। समस्या आने पर ऐम्बुलेंस चालक अथवा मरीज के तीमारदार पॉइण्ट पर तैनात सिपाहियों के मोबाइल फोन पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।
इन मोबाइल फोन नम्बर पर कॉल करें
- ग्वालियर रोड पर तैनात सिपाही
मनोज कुमार (8924025275)
- चित्रा चौराहा पर तैनात सिपाही
सुरजीत सिंह (9761394860)
- जेल चौराहा पर तैनात सिपाही
अशोक कुमार (9838817654)
- रिसाला चुंगी पर तैनात सिपाही
दिनेश बाबू (9889198435)
- मेडिकल कॉलिज बाइपास पर सिपाही रामस्वरूप (9450288953)
फाइल : दिनेश परिहार
समय : 8 बजे
15 नवम्बर 2021
Edited By: Jagran
परेशानी से बचें, बदले मार्ग से करें सफर - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment