Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 16, 2021

सावधानी से गुजरें आलीमेव गांव से अंधोप मार्ग पर - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, हथीन: अगर आप कोट से अंधोप गांव जा रहे हैं तो आली मेव गांव में सावधानी से जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आप आलीमेव गांव में सड़क पर भरे पानी में न फंस जाएं। जी हां, गांव आलीमेव से गुजर रही सड़क पर नालियां जाम होने से दूषित पानी मुख्य सड़क पर गड्ढों में भरा हुआ है। जिससे इन भरे हुए गड्ढों में वाहन फंसना आम बात हो गई। पैदल निकलना भी यहां ग्रामीणों का दूभर हो गया है। यह समस्या पिछले काफी लंबे अरसे से बनी हुई है।

बता दें कि गांव कोट से अंधोप के लिए जाने वाले मार्ग पर आली मेव गांव की फिरनी वाली सड़क पर घरों का दूषित पानी कई-कई फुट भरा हुआ है। नालियां जाम होने से पूरा दूषित पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इस दूषित पानी में आए दिन लोग फंस रहे हैं। कई बार यहां पर दूषित पानी के गड्ढे भरे होने के कारण लोगों को पता तक नहीं लगता और हादसा हो जाता है। ग्रामीणों के अनुसार दूषित पानी व जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए पंचायत विभाग से कई बार कहा गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। लोगों ने दूषित पानी की निकासी व्यवस्था की गुहार लगाई है।

----

गांव के लोग आए दिन इन नालियां में फंस जाते हैं। कई बार यहां पर दुर्घटना तक हो गई है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

-शमीम अहमद, निवासी आली मेव

------

इस मार्ग से गांव के अलावा कई गांवों के लोगों की आवाजाही है। लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण लोग परेशान है। पंचायत विभाग इस तरफ ध्यान दे।

- साकिर हुसैन , पूर्व सरपंच आलीमेव

-----

इस समस्या के बारे में विभाग को कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो विभाग की तरफ से उचित कार्रवाई करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।

- अतर सिंह, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी हथीन

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सावधानी से गुजरें आलीमेव गांव से अंधोप मार्ग पर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...