Rechercher dans ce blog

Sunday, November 7, 2021

लापरवाही: जर्जर मार्ग पर चलना मुश्किल, गिर रहे लोग - दैनिक भास्कर

नेपानगर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सारोला में रोड जर्जर होने से बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। - Dainik Bhaskar

सारोला में रोड जर्जर होने से बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

  • सारोला में नल जल योजना का काम छह माह बाद भी अधूरा, रहवासियों ने जताया आक्रोश

ग्राम सारोला में नल-जल योजना के तहत करीब छह माह पहले रोड खोदा गया, जो अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई बार जर्जर रोड पर बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन इस ओर जिम्मेदार गंभीर नहीं है। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं

ग्रामीणों के अनुसार करीब छह माह से रोड खुदा होने से पठान बस्ती क्षेत्र में आवागमन बंद है। यहां से बाइक तक नहीं निकल पाती। बड़े वाहनों के लिए तो यह रास्ता पूरी तरह ही बंद पड़ा है। स्कूली बच्चों को भी यहां से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया। लोगों का कहना है- नालियां चोक हो गई है। पंचायत सफाई भी नहीं कर रही है। इससे रोड पर पानी बह रहा है। डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने का खतरा है।

ग्रामीण बोले- कब तक बरतेंगे यह लापरवाही

रविवार को ग्राम सारोला की पठान बस्ती के रहवासियों ने खराब रोड पर एकजुट होकर आक्रोश जताया। ग्राम के किरण मोरे, इस्माइल आलम तड़वी, दिलदार सरदार तड़वी, अय्यूब जालम तड़वी, शानूर इस्माइल तड़वी, नूर दगडू तड़वी, गुलाब तड़वी, सुगना बाई हसन तड़वी ने कहा- आखिर पंचायत और अन्य जिम्मेदार विभाग कब तक लापरवाह बने रहेंगे।

दर्जनभर से ज्यादा गांवों में नहीं पहुंचा पानी

नेपानगर क्षेत्र के करीब दर्जनभर से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां पीएचई की नल-जल योजना के तहत अब तक पानी नहीं पहुंचा। जबकि अधिकांश पंचायतों में पाइप लाइन बिछा दी गई है, लेकिन कहीं पानी की टंकी अधूरी है तो कहीं और किसी कारण से पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जबकि अफसर दावा कर रहे हैं कि काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है। अधिकांश गांवों में रोड, गलिया खोदी गई। जिसे आज तक दुरूस्त नहीं किया गया।

एप्रोच रोड नहीं बनने से नगरवासी परेशान

नेपानगर | पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधु चौहान के घर के पीछे से नगर पालिका ने एक नाले का निर्माण किया है। यहां से एप्रोच रोड नहीं निकाला गया। जिससे आमजन को परेशानियां उठाना पड़ रही है। रहवासी कई बार नगर पालिका को शिकायत कर चुके हैं। जिम्मेदार इस ओर गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। वार्ड 8 के रहवासियों ने जल्द एप्रोच रोड बनाने की मांग की। रहवासियों का कहना है- नपा द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पंचायत ने सफाई नहीं की, नालियां जाम

निंबोला | ग्राम मगरुल पिछले कुछ दिनों से नालियां जाम हो गई है। नालियों का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। ग्रामीणों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। वाहन गुजरने पर गंदा पानी उड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक सफाई नहीं होने से गंदा पानी रोड पर निकल रहा है। पंचायत की लापरवाही से बीमारी फैलने का खतरा है। नालियों की सफाई की मांग की है। दीपावली पर भी गंदगी फैली रही।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


लापरवाही: जर्जर मार्ग पर चलना मुश्किल, गिर रहे लोग - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...