Rechercher dans ce blog

Friday, November 12, 2021

मार्ग की हालत बदहाल होने पर चालक परेशान - दैनिक जागरण

शामली, जागरण टीम। जिले में जलालाबाद में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे के निर्माणाधीन होने पर कस्बे के संपर्क मार्ग ऊंचे नीचे होने पर बदहाल हो गए हैं। मार्गो से गुजरना परेशानी भरा हो रहा है।

कस्बे मे दिल्ली यमुनोत्री हाईवे हनुमान दिन होने पर कस्बे के मुख्य मार्गो से ऊंचा हो गया है। हाईवे मार्ग की कस्बे में जाने वाले मार्गो से कहीं अधिक ऊंचाई होने पर वाहन चालकों को दुर्घटना अंदेशा बना रहता है। हाईवे निर्माण कंपनी संपर्क मार्ग से हाइवे तक समतलीकरण कार्य नहीं करा रही है। मार्ग के समतलीकरण न होने से कस्बे के इंदिरा गेट, अतिशय जैन द्वार, पुलिस चेकपोस्ट निकट मेन बाजार संपर्क मार्ग जर्जर अवस्था में होने से वाहनों का आवागमन मुश्किल भरा हो रहा है। कस्बे के सभासद राजेश सैनी, अर्जुन, नरेश शर्मा, बबली कश्यप साजिद मंसूरी, चौधरी राशिद अहमद ने नगर पंचायत से संपर्क मार्गों का हाईवे से संपर्क मार्ग तक समतलीकरण कराने की मांग की है। जिले में 16 व 17 नवंबर को होगी सांसद खेल स्पर्धा

शामली, जागरण टीम। जिले में आगामी 16 नवंबर व 17 नवंबर को सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर सांसद प्रदीप चौधरी एवं अधिकारियों ने बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। स्पर्धा में कबड्डी, एथलेटिक्स, वालीवाल आदि खेलों से जुड़े खिलाड़ी व टीमें भाग ले सकेंगी।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सांसद खेल स्पर्धा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सांसद ने जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे एथलेटिक्स, वालीवाल, कबड्डी आदि का आयोजन 16 से 17 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें जनपद शामली एवं गंगोह नकुड आदि की टीमें प्रतिभाग करेगी।

बैठक के दौरान खेल प्रति स्पर्धा के आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं। एक कमेटी का गठन भी किया गया है। सन-साईन स्पोर्टस एकेडमी ताजपुर सिभालका में 16 नवंबर से सुबह 10 बजे तक होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को सांसद की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके आयोजन से संबंधित पुलिस व्यवस्था, जलपान, लंच पैकेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। संबंधित अधिकारी के अनुसार एथलेटिक्स में 100, 200, 800,1500 एवं 3000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मार्ग की हालत बदहाल होने पर चालक परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...