Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

चंद्रवनी वीआईपी एनक्लेव मार्ग की मरम्मत करने की मांग की - Hindustan हिंदी

चंद्रवनी वीआईपी एनक्लेव के ग्रामीणों ने विधायक सहसपुर को एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें ग्रामीणों ने विधायक से कैलाशपुर वाले मार्ग वीआईपी एनक्लेव मार्ग को मरम्मत करने की मांग की है।

विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर को लिखे पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मार्ग टीवीएस राणा के घर से कैलाशपुरी तक करीब पांच सौ मीटर अत्यंत जीर्णशीर्ण हालत में है। जगह गड्ढे होने के कारण पानी भरा है। जिनमें मच्छर होने से बीमारी फैलने का डर है। बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप भी बना हुआ है। ऐसे में मार्ग पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। जिसके लिए मार्ग की मरम्मत की जानी आवश्यक है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक निधि से उक्त मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत कर मार्ग की मरम्मत करवाई जाय। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पत्र भेजने वालों में अनिल जोशी, सत्येश्वरी बलोदी, एसके सिंह, उर्मिला भट्ट, अजय पटेल, पवन जायसवाल, प्रीतम सिंह, पपू,डॉ. एमपी सिंह आदि शामिल रहे।

Adblock test (Why?)


चंद्रवनी वीआईपी एनक्लेव मार्ग की मरम्मत करने की मांग की - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...