यहाँ के हालात ये हैं कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस कारण दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर तक सेकड़ों वाहनों की कतारें लग गईं। कई जगहों पर जाम में फंसे वाहन चालक आपस में उलझते भी नजर आए। राहगीरों का कहना- बांद्राभान पूर्णिमा को लेकर प्रशासन व यातायात पुलिस को मार्ग पर सुचारू यातायात करने हेतु प्लानिंग करनी थी, संकरी सड़क पर दोनो ओर वाहन खड़े होने से ट्रेफिक जाम हो रहा है। आए दिन जाम लगने से लोग बेहद परेशान हैं। पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण समस्या बढ़ती जा रही है। जाम से बचने के लिए बाइकें, और छोटी कारें गांव की सकरी गलियों में इधर उधर घुसती नजर आईं। इधर ट्रैफिक पुलिस मार्ग पर पर यातायात व्यवस्था बनाने का काम करती रही।
Hoshangabad : बांद्राभान सांगाखेड़ा मार्ग पर सुबह से जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार - Raj Express
Read More
No comments:
Post a Comment