Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

सिडको मार्ग पर अस्त-व्यस्त यातायात ले रहा जान, 15 दिन में तीन मौत - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, जम्मू : औद्योगिक क्षेत्र बड़ी ब्राह्मणा का सिडको मार्ग दिनों दिन जानलेवा बनता जा रहा है। पिछले पंद्रह दिन में ही इस मार्ग ने तीन लोगों की जान ले ली। जम्मू कश्मीर की तरक्की की राह कहा जाने वाला यह मार्ग खून से लाल होता जा रहा है।

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी ब्राह्मणा से औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाला यह मार्ग क्षेत्र के दो बड़े गांव समैलपुर और बडोढ़ी को भी शहर से जोड़ता है। जम्मू का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी इसी मार्ग पर है, जिसे इंडस्ट्री हब कहा जाता है। इस मार्ग पर दिन भर यातायात व्यस्त है, लेकिन सड़क के बीच डिवाइडर न होने से अक्सर गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाती हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाला कच्चा माल व यहां से तैयार होने वाले माल की ढुलाई ट्रकों के माध्यम से होती है। इसलिए ट्रकों का भी चौबीस घंटे आना-जाना लगा रहता है। इस मार्ग पर वाहनों की अति व्यस्तता के चलते जरा सी भी चूक हुई, तो वह जानलेवा साबित होने में देर नहीं लगाती। इसके अलावा यह मार्ग ही नहीं, बल्कि बड़ी ब्राह्मणा मार्ग पर बना सिडको चौक भी कम खतरनाक नहीं है। चौक की बनावट ऐसी है कि जैसे ही गाड़ी सिडको चौक से राजमार्ग पर आती है तो कई बार पीछे से आने वाली तेज रफ्तार गाड़ियों के साथ टकरा जाती हैं। सिडको चौक पर भी अब तक कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जानें जा चुकी हैं।

----

ट्रैफिक पुलिस की कमी भी हादसों का कारण

बड़ी ब्राह्मणा के औद्योगिक इलाके में ट्रैफिक पुलिस की कमी भी हादसों का कारण बन रही है। ट्रैफिक पुलिस का सारा ध्यान राजमार्ग पर यातायात को सुचारु बनाने में रहता है, जबकि इस मार्ग पर बेकाबू गाड़ियां लोगों की जान ले रही हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस कम ही नजर आती है। यदि कभी नजर भी आए तो वह सिर्फ चालान काटने में व्यस्त दिखती है। लोगों का कहना है कि मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो और वे कर्मी चालान के बजाय यातायात को सुचारु बनाएं।

-----

कोट्स---

इस पूरे मार्ग पर डिवाइडर लगवा दिए जाएंगे, ताकि एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए गाड़ियां हादसे का कारण न बनें। जिला प्रशासन से पहले भी इस मार्ग पर डिवाइडर लगवाने की मांग की थी, लेकिन अभी ऐसा हो नहीं पाया। अब ट्रैफिक पुलिस खुद डिवाइडर मंगवाकर उन्हें सड़क के बीचोंबीच लगवाएगी। इसके अलावा इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी ताकि गलत ड्राइविंग करने वाले चालकों पर नकेल कसी जा सके। यह काम जल्द शुरू हो जाएगा और इसका असर एक दो दिन में नजर आने लगेगा।

-मोहन लाल कैथ, एसएसपी ट्रैफिक ग्रामीण ------

सिडको चौक में हुए हादसे

6 मार्च : सिडको मार्ग पर ट्राले की टक्कर से स्टील फैक्टरी के मैनेजर की मौत

19 मार्च : ट्राले की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दो घायल

20 मार्च : ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


सिडको मार्ग पर अस्त-व्यस्त यातायात ले रहा जान, 15 दिन में तीन मौत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...