Rechercher dans ce blog

Saturday, May 1, 2021

जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिली राहत, चार महीने बाद खुला बनी-भद्रवाह मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

लॉकडाउन के चलते आम लोगों को फिलहाल मूवमेंट की अनुमति नहीं।

हाईवे जम्मू (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

86 किलोमीटर लंबे बनी-भद्रवाह मार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। बीआरओ की ओर से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह से ही यह मार्ग भारी बर्फबारी के बाद ठप हो गया था।

विज्ञापन

इस साल अनुकूल तापमान रहने पर फरवरी माह से ही स्नो क्लीयरेंस का काम बीआरओ की ओर से शुरू कर दिया गया था। लेकिन दो बार हुई भारी बर्फबारी से काम प्रभावित होता रहा। लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते फिलहाल लोगों को आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

कठुआ और डोडा जिले को जोड़ने वाले इस सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग पर जहां कठुआ की ओर से लोआंग और सरथल में पुलिस की ओर से नाके लगाकर मूवमेंट करने वालों पर नजर रखी जाएगी। वहीं डोडा जिले में छत्रगलां टॉप से भद्रवाह के बीच भी दो से तीन जगह नाके लगाकर लोगों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

बीआरओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बनी भद्रवाह मार्ग पर बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। एसडीएम बनी जोगिंद्र सिंह जसरोटिया ने बताया कि बनी-भद्रवाह मार्ग से बर्फ हटाने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल आम लोगों को अगले आदेश तक आवागमन की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में पुलिस को निर्देश जारी किए जा चुके हैं और लोआंग के साथ-साथ सरथल में भी मूवमेंट पर नजर रखने और प्रतिबंध को जारी रखने के लिए नाके स्थापित कर दिए गए हैं।

सैद्धांतिक रूप से मंजूर नेशनल हाईवे है बसोहली-बनी-भद्रवाह मार्ग
बनी और भद्रवाह के बीच सड़क विस्तारीकरण का कार्य जारी है, जो हर साल भारी बर्फबारी के चलते लगभग चार से छह महीने ठप रहता है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह मार्ग चिनाब रीजन को सीधा कठुआ जिले से जोड़ने की महत्वाकांक्षी सड़क निर्माण परियोजना है, जिसे हाल के वर्षों में सैद्धांतिक रूप से हाईवे के रूप में मंजूरी भी दे दी गई है।


यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सख्ती से लॉकडाउन लागू, कंटीले तार लगा चौक-चौराहे किए बंद,देखिए तस्वीरें

बर्फबारी से ठप रहने वाले इस मार्ग को साल भर खुला रखने के लिए इस मार्ग पर 6.8 किलोमीटर लंबी छत्रगलां टनल भी प्रस्तावित है, जिस पर तीन हजार करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। परियोजना की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है और इसकी फंडिंग को लेकर प्रक्रिया जारी है।

ऑल वेदर कनेक्टिविटी देने के साथ ही यह सड़क मार्ग चिनाब रीजन की अंतरराज्यीय दूरी को भी काफी कम कर देगा। डोडा से दुनेरा तक का सफर चार घंटों में ही पूरा किया जा सकेगा। जिले की बनी तहसील से भद्रवाह को सड़क संपर्क देने की कवायद चार दशक वर्ष पूर्व शुरू हुई। बीते लगभग एक दशक से यह परियोजना बीआरओ के पास है।

Let's block ads! (Why?)


जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिली राहत, चार महीने बाद खुला बनी-भद्रवाह मार्ग - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...