Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

यात्री कृप्या ध्यान दें! इस रूट पर कल-परसों परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, जानें इसके पीछे की वजह - News18 हिंदी

नई दिल्ली. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रूटों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित ‍रहेंगी. इस वजह से ‍रेलवे की ओर से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करने का फैसला किया गया है.

इसकी वजह से यात्रियों को कुछ परेशानी हो सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को सफर करने से पहले सभी शेड्यूल की पूरी जानकारी ले लेना जरूरी है.

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम रेलवे पर नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण 23 और 24 मार्च को कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस कार्य के कारण बरेली-भुज रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.


अधिकारियों के मुताबिक 23 मार्च को प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 04311, बरेली-भुज स्पेशल मार्ग परिवर्तित वाया पालनपुर-भीलडी-सामाख्याली होकर संचालित हो‍गी.
वहीं, 23 एवं 24 मार्च को प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल भी  परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली -भीलडी -पालनपुर होकर संचालित होगी.

अपग्रेडेशन कार्य के चलते आंशिक रूप से रद्द रखी जाएंगी यह ट्रेनें
इसके अलावा अजमेर मंडल (Ajmer Division) पर अपग्रेडेशन कार्य के चलते भी कुछ रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी और आंशिक रूप से रद्द रखी जाएंगी.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 22 से 24 मार्च तक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 09616 मारवाड़-अजमेर, दौराई तथा अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

इसके अलावा 23 से 24 मार्च तक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 09615 अजमेर -मारवाड़, अजमेर तथा दौराई स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेलवे के मुताबिक 23 से 25 मार्च तक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 09605 अजमेर- जयपुर, अजमेर तथा मदार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

वहीं, 22 से 25 मार्च तक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर, मदार तथा अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

Let's block ads! (Why?)


यात्री कृप्या ध्यान दें! इस रूट पर कल-परसों परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, जानें इसके पीछे की वजह - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...