Rechercher dans ce blog

Sunday, March 14, 2021

बेटी के सम्मान में गांव जाने वाले मार्ग का नाम रखा ममता कुलकर्णी - अमर उजाला

बसई मार्ग पर ममता कुलकर्णी मार्ग का शुभारंभ करते विधायक प्रेमपाल धनगर। - फोटो : TUNDLA

ख़बर सुनें

टूंडला (फिरोजाबाद)। देश के प्रथम महिला रेलवे स्टेशन की स्टेशन अधीक्षक बनी जनपद की बेटी के सम्मान में विधायक ने बेटी के गांव जाने वाले मार्ग उसके नाम पर रखा। इसके साथ ही मार्ग पर बोर्ड लगाकर मार्ग का शुभारंभ किया।
विज्ञापन

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बसई निवासी स्वर्गीय अविनाश कुमार शर्मा की चार बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी ममता कुलकर्णी ने महाराष्ट्र के माटुंगा महिला रेलवे स्टेशन की कमान संभाली थी। वह स्टेशन अधीक्षक के पद पर तैनात रही थी। बेटी को सम्मान देने के लिए रविवार को टूंडला से गांव को जाने वाले मार्ग का नाम ममता कुलकर्णी के नाम से रखा गया।
रविवार को विधायक प्रेमपाल धनगर व भाजपा जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने नाम पट्टिका का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि बेटियों को सम्मान देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। अपने-अपने क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मान देने का काम किया जा रहा है। अब तक बसई के नाम से जाना जाने वाला मार्ग अब ममता कुलकर्णी के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अशोक सिकरवार, भूपेंद्र चौधरी, दीपक पाराशर, नवीनचंद्र, कमल शर्मा, संजय सिंह, प्रशांत कुमार, जगजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Let's block ads! (Why?)


बेटी के सम्मान में गांव जाने वाले मार्ग का नाम रखा ममता कुलकर्णी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...