Rechercher dans ce blog

Thursday, March 18, 2021

आदेशों की अवहेलना, दिन के समय दनादन दौड़ रहे ओवरलोड टिप्पर - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: सिविल व पुलिस प्रशासन के नूरपुरबेदी-बुंगा साहिब मार्ग से दिन के समय भारी वाहनों के न गुजरने के दिए आश्वासन के एक सप्ताह बीतने के उपरांत भी यहां से भारी व ओवरलोड टिप्परों के गुजरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नूरपुरबेदी-बुंगा साहिब मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने के विरोध में विभिन्न गांवों के लोगों ने नौ व 10 मार्च को गांव बड़वा व बैंस में जाम लगाया था। इस दौरान थाना प्रमुख नूरपुरबेदी बिक्रमजीत सिंह ने लोगों को वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया था। उनके समझाने का कोई असर न होने पर भी 10 मार्च को बैंस में लोगों के लगाए धरने के दौरान पहुंची एसडीएम आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने कहा था कि झज्ज- आनंदपुर साहिब मार्ग की मरम्मत चल रही है। एक माह के लिए उक्त मार्गों पर केवल रात नौ से सुबह 5 बजे तक ही ओवरलोड वाहन चल सकेंगे। दिन के समय उक्त मार्गों पर से कोई भारी वाहन नहीं गुजरेगा। अब एक सप्ताह बीतने के उपरांत भी नूरपुरबेदी-बुंगा साहिब मार्ग पर दिन के समय भारी वाहनों का गुजरना चालू हो गया है। इस पर लोगों ने कहा कि अगर उक्त वाहनों को दिन में न रोका गया, तो वह संघर्ष करने को विवश होंगे । इसकी जिम्मेदारी पूर्ण तौर पर प्रशासन की होगी। लोगों ने यह भी मांग की कि आजमपुर टी- प्वाइंट पर स्थायी तौर पर पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया जाए, ताकि दिन के समय इस मार्ग पर कोई भी भारी वाहन दाखिल न हो सके। गौर हो कि डिप्टी कमिश्नर रूपनगर ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाई है, मगर उनके आदेशों की भी अवहेलना हो रही है। मार्ग से गुजरने वाले ओवरलोड टिप्पर ज्यादातर सियासी रसूख रखने वालों के हैं। जब पुलिस उन्हें रोकती है, तो वह अपन आकाओं से उनकी बात करवाकर चुपचाप वहां से गुजर जाते हैं। इस पर लोगों ने मांग की जल्द इस बारे में कोई कार्रवाई कर ओवरलोड टिप्परों को यहां से गुजरने से रोका जाए, ताकि सड़क कोई कोई नुकसान न हा।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


आदेशों की अवहेलना, दिन के समय दनादन दौड़ रहे ओवरलोड टिप्पर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...