Rechercher dans ce blog

Thursday, March 18, 2021

नबीपुर-गजनेर मार्ग के चौड़ीकरण का काम जल्द - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कानपुर देहात। जिले की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए शासन की तरफ से 28.20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसमें नबीपुर-गजनेर मार्ग भी शामिल है। इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से हो रही थी। अकबरपुर रनियां विधायक ने मुख्यमंत्री से समस्या बताकर बजट की मांग की थी। बजट मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है।
विज्ञापन

अकबरपुर-रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ दिनों पहले मुलाकात की थी। उन्हें क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से अवगत कराने के साथ बजट की मांग की। मुख्यमंत्री ने मैथा क्षेत्र में बसौसी से शेखूपुर तक तीन किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 4.99 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा मैथा रेलवे स्टेशन से बैरी सवाई मार्ग के नवीनीकरण के लिए 4.50 करोड़, ककरदही से अंधियारवर गांव तक नई सड़क निर्माण के लिए 1.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नबीपुर-गजनेर मार्ग में तिलौची स्टेशन से गजनेर तक करीब आठ किमी सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से चल रही है।
विधायक ने इस सड़क पर अत्यधिक लोड होने की जानकारी मुख्यमंत्री को देकर चौड़ीकरण का अनुरोध किया। इसके चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले से ही शासन में लंबित था। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 17 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। विधायक ने बताया कि क्षेत्र सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता भगवानदास ने बताया कि बजट की स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया कराने की कवायद चल रही है। जल्द ही इन सभी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Let's block ads! (Why?)


नबीपुर-गजनेर मार्ग के चौड़ीकरण का काम जल्द - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...