Rechercher dans ce blog

Monday, March 15, 2021

कंडी-खब्बास मार्ग जर्जर होने पर प्रदर्शन - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, राजौरी : कंडी से खब्बास जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द मार्ग की दशा में सुधार लाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों राज कुमार, ज्योति कुमार, मनोज कुमार आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षो से कंडी से खब्बास जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर बनी हुई है, जिससे हल्की बारिश होने पर भी इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्थानीय लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत करवाने का कार्य शुरू करवाए।

कालाकोट क्षेत्र की मैतका-डगल कंटोल सड़क की दुर्दशा से वाहन चालक व ग्रामीण काफी परेशान हैं। आलम यह है कि सड़क पर फिसलन व जलभराव की स्थिति से वाहन चल नहीं पा रहे और सड़क खूब परेशानी बढ़ा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति अब बारिश में और ज्यादा खराब हो गई है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी ठहरने से जलभराव के साथ-साथ सड़क पर मलबे के चलते फिसलन भी काफी ज्यादा है। इससे वाहन चल नहीं रहे हैं और सड़क की बदहाल स्थिति से काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण जगदीश राज, प्रेम कुमार, मुहम्मद रफीक, मुहम्मद इकबाल, सोमराज आदि ग्रामीणों ने कहा कि करीब 15 किलोमीटर सड़क की स्थिति बेहद खराब ह। सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढों व फिसलन से हादसों का भी डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी से मांग है कि वह सड़क की मरम्मत को जल्द कदम उठाए, ताकि जो परेशानी इस खस्ताहाल सड़क से पेश आ रही है, उससे हम निजात पा सकें।

वहीं, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एईई संजीव कुमार का कहना है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत को लेकर कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों का टेंडर होने के बाद काम भी पिछले दिनों शुरू करवाया गया था और अब आगे जल्द ही इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर इसकी दशा में सुधार लाया जाएगा।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


कंडी-खब्बास मार्ग जर्जर होने पर प्रदर्शन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...