Rechercher dans ce blog

Sunday, March 28, 2021

बीरखाल बरसीला मोटर मार्ग निर्माण को मिली स्वीकृति - अमर उजाला

ख़बर सुनें

विकासखंड कीर्तिनगर के बीरखाल-बरसीला मोटर मार्ग निर्माण के लिए शासन ने 88.77 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। अब ग्रामपंचायत मंजूली तक चार किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन

मोटर मार्ग निर्माण की मांग के लिए क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि कई बार लोक निर्माण विभाग व तहसील पर धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन कर चुके है। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शासन ने राज्य योजना के तहत चार किमी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण फेज-1 के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की है। इसके बाद मोटर मार्ग पर निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। विधायक ने बताया कि प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पौड़ी को स्वीकृति आदेश की प्रतिलिपि भेज दी है। विधायक कंडारी ने बताया कि मंजूली तक मोटर मार्ग का निर्माण होने के बाद इसे खजूरा-गोठार मोटर मार्ग से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। संवाद

Let's block ads! (Why?)


बीरखाल बरसीला मोटर मार्ग निर्माण को मिली स्वीकृति - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...