Rechercher dans ce blog

Tuesday, March 23, 2021

मार्गों की दशा सुधार के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह - अमर उजाला

फोटो-38-कुल्हावर घाट पर गोमती नदी पर जल सत्याग्रह करते भाकियू अवध के कार्यकर्ता। संवाद - फोटो : HARDOI

ख़बर सुनें

विभिन्न जर्जर मार्गों की दशा सुधारने की मांग को लेकर भाकियू अवध के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को पिहानी-महोली मार्ग पर कुल्हावर पुल के निकट गोमती नदी में जल सत्याग्रह किया।
विज्ञापन

पुल पर जाम लगाकर नारेबाजी की। लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद जाम खोल दिया गया।
भाकियू (अवध) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित जल सत्याग्रह में किसानों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, एसडीएम महोली और तहसीलदार हरदोई सदर को दिए गए ज्ञापन में महोली तहसील की चड़रा- पिहानी रोड, बरगावां से पथरी मार्ग, मूड़ा बरगांव से शिव धाम मढ़िया घाट, नव गवां चौराहे से सीतापुर मार्ग, बरगावां- सीतापुर मार्ग की जर्जर हालत सुधारे जाने की मांग की गई है।
चड़रा से पिहानी के बीच गन्ने के ओवर लोडेड ट्रकों पर अंकुश लगाए जाने के साथ ही पिहानी- महोली कुल्हा घाट मार्ग, पिहानी-हरियावां मार्ग और कुल्हा घाट से हिंदूनगर सआदत नगर मार्ग की हालत सुधार कराए जाने की मांग की गई है।
तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला जा सका। इस दौरान सदर तहसील क्षेत्र अध्यक्ष भोले सिंह, शाहाबाद तहसील क्षेत्र अध्यक्ष राहुल मिश्रा, रफ्फन खां, वसीम खां, पिहानी ब्लाक अध्यक्ष अतुल दीक्षित, बब्लू यादव समेत सैकड़ों किसान गोमती नदी में उतर कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।

Let's block ads! (Why?)


मार्गों की दशा सुधार के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...