ख़बर सुनें
अगस्त्यमुनि विकासखंड के बच्छणस्यूं पट्टी के मध्य क्षेत्र के छह से अधिक गांवों की मोटर मार्ग निर्माण की वर्षों पुरानी मुराद पूरी होने वाली है। स्वीकृत पांच किमी दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का विधायक भरत सिंह चौधरी ने भूमि पूजन किया।
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है, जिससे उन्हें मीलों पैदल चलने से निजात मिलेगी। मार्ग के बनने से रामपुर, मरगांव, पौड़ीखाल, पणधारा, कलेथ, सुनाऊं, चॉम्यूं, ढिगणी व ढमणी गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, सुरेंद्र रावत, अजय सेमवाल, विकास डिमरी, मंजू रावत, विक्रम पटवाल, भूपेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, दिगंबर रम्लवाण आदि मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है, जिससे उन्हें मीलों पैदल चलने से निजात मिलेगी। मार्ग के बनने से रामपुर, मरगांव, पौड़ीखाल, पणधारा, कलेथ, सुनाऊं, चॉम्यूं, ढिगणी व ढमणी गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, सुरेंद्र रावत, अजय सेमवाल, विकास डिमरी, मंजू रावत, विक्रम पटवाल, भूपेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, दिगंबर रम्लवाण आदि मौजूद थे।
विधायक ने किया मार्ग निर्माण का शुभारंभ - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment