Rechercher dans ce blog

Friday, March 26, 2021

हाईवे के वैकल्पिक पुराने मार्ग की ली जाए सुध - अमर उजाला

ख़बर सुनें

चिनैनी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे के बंद होने और जाम की स्थित में ही चिनैनी-उधमपुर वैकल्पिक मार्ग की याद आती है, लेकिन प्रशासन की ओर से मार्ग की सुध नहीं ली जा रही है। इसका खामियाजा चिनैनीवासियों, वाहन चालकों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है।
विज्ञापन

शुक्रवार दोपहर को समरोली में चट्टाने गिरने के बाद हाईवे बंद हो गया। इस दौरान लोगों ने पुराने मार्ग का रुख किया। लेकिन मार्ग की हालत खराब होने चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लोगों ने प्रशासन और विभाग से मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है, ताकि हाईवे बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जा सके। मार्ग का इस्तेमाल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए हो सकता है, लेकिन कई बार मांग उठाई जा चुकी है। लोगों ने कहा कि चिनैनी-उधमपुर मार्ग पर ही जाम व पस्सी की परेशानी आती है जिसके लिए सरकार को वैकल्पिक मार्ग की और ध्यान देकर इसे छोटे वाहनों के लिए खोलना चाहिए।

Let's block ads! (Why?)


हाईवे के वैकल्पिक पुराने मार्ग की ली जाए सुध - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...