मंडावली-मौअज्जमपुर मार्ग खस्ताहाल। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
मंडावली-मौजमपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीर परेशान
विज्ञापन
मंडावली। मंडावली क्षेत्र के मंडावली-मौजमपुर संपर्क मार्ग और कांठपुर-दहीरपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है।
ग्रामीण मोहन कश्यप, छत्रपाल सिंह, नसिम अंसारी ने कहा कि मंडावली-मौजमपुर संपर्क मार्ग मंडावली क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ता है। करीब चार किलोमीटर तक संपर्क मार्ग पर नुकिले पत्थर और जगह-जगह गड्ढे बने है। जिस कारण मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कई राहगीर मार्ग के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। उधर, मंडावली क्षेत्र के कांठपुर-दहीरपुर संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से राहगीर परेशान हैं। मार्ग के खस्ताहाल होने से कांठपुर, दहीरपुर, सराय, काशीरामपुर, भागूवाला आदि गांवों के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, संजीव, सुनील ने बताया कि मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक गहरे गड्ढ़े है। जिनमें गिरकर राहगीरों के चोटिल होने आशंका बनी है।
मंडावली। मंडावली क्षेत्र के मंडावली-मौजमपुर संपर्क मार्ग और कांठपुर-दहीरपुर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है।
ग्रामीण मोहन कश्यप, छत्रपाल सिंह, नसिम अंसारी ने कहा कि मंडावली-मौजमपुर संपर्क मार्ग मंडावली क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ता है। करीब चार किलोमीटर तक संपर्क मार्ग पर नुकिले पत्थर और जगह-जगह गड्ढे बने है। जिस कारण मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कई राहगीर मार्ग के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। उधर, मंडावली क्षेत्र के कांठपुर-दहीरपुर संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से राहगीर परेशान हैं। मार्ग के खस्ताहाल होने से कांठपुर, दहीरपुर, सराय, काशीरामपुर, भागूवाला आदि गांवों के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, संजीव, सुनील ने बताया कि मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक गहरे गड्ढ़े है। जिनमें गिरकर राहगीरों के चोटिल होने आशंका बनी है।
संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीर परेशान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment