ख़बर सुनें
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी-कमद-आंयरखाल-बूढ़ाकेदार-घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा मार्ग को चारधाम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड में शामिल करने की मांग केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से की।
विज्ञापन
सांसद शाह ने लोक सभा में नियम 377 के तहत सीमांत जिला उत्तरकाशी और टिहरी के मार्ग को ऑलवेदर में शामिल करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग की दूरी कम होने के कारण अधिकांश तीर्थयात्री गंगोत्री, यमुनोत्री से केदारनाथ और बदरीनाथ जाते हैं, लेकिन मार्ग की चौड़ाई कम होने से परेशानियां उठानी पड़ती हैं। साथ ही यह मार्ग उत्तरकाशी के हर्षिल, नेलांग में आर्मी के कैंप से चमोली के जोशीमठ और माणा में कैंप को जोड़ता है। बताया कि इस मार्ग के चारधाम प्रोजेक्ट में शामिल होने से क्षेत्र के अविकसित पौराणिक, प्राकृतिक सौंदर्य से वाले स्थलों के भी विश्व मानचित्र पर पहचान मिल सकती है। जबकि बाबा विश्वनाथ, बूढ़ाकेदारनाथ के दर्शन से लेकर पवित्र भागीरथी नदी में स्नान की की सुविधा मिलेगी।
सांसद शाह ने लोक सभा में नियम 377 के तहत सीमांत जिला उत्तरकाशी और टिहरी के मार्ग को ऑलवेदर में शामिल करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग की दूरी कम होने के कारण अधिकांश तीर्थयात्री गंगोत्री, यमुनोत्री से केदारनाथ और बदरीनाथ जाते हैं, लेकिन मार्ग की चौड़ाई कम होने से परेशानियां उठानी पड़ती हैं। साथ ही यह मार्ग उत्तरकाशी के हर्षिल, नेलांग में आर्मी के कैंप से चमोली के जोशीमठ और माणा में कैंप को जोड़ता है। बताया कि इस मार्ग के चारधाम प्रोजेक्ट में शामिल होने से क्षेत्र के अविकसित पौराणिक, प्राकृतिक सौंदर्य से वाले स्थलों के भी विश्व मानचित्र पर पहचान मिल सकती है। जबकि बाबा विश्वनाथ, बूढ़ाकेदारनाथ के दर्शन से लेकर पवित्र भागीरथी नदी में स्नान की की सुविधा मिलेगी।
उत्तरकाशी-तिलवाड़ा मार्ग को ऑलवेदर में शामिल करें - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment