Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

जामनीबांध-भौंटा कच्चे मार्ग से आवाजाही में हो रही परेशानी - अमर उजाला

जामनीबांध भौंटा का कच्चा रास्ता - फोटो : LALITPUR

ख़बर सुनें

डोंगरा खुर्द/ललितपुर। नाराहट क्षेत्र के जामनीबांध-भौटा के कच्चे मार्ग पर आवाजाही दूभर हो रही है। रास्ता इतना खस्ताहाल है कि चार पहिया वाहन तो दूर, दो पहिया वाहन की निकासी में भी लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों की मानें तो यह रास्ता शुरू से ही कच्चा पड़ा है। लगभग 50 सालों में कभी भी रास्ता पक्का नहीं किया गया, जबकि इस मार्ग से रोजाना 10 गांवों के तकरीबन नौ हजार लोग और सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बुजुर्ग सालों तक इस मार्ग को पक्का किए जाने की मांग करते रहे, वह लोग भी शासन से गुहार लगा रहे लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। बरसात के दिनों में तो रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है, ऐसे में लोगों को 30 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय कर अपने गंतव्य तक जाना मजबूरी बन जाती है।
विज्ञापन

शासन द्वारा आवाजाही की सुविधा के लिए भले ही तमाम मार्गों का निर्माण कराया गया हो, लेकिन अब तक नाराहट क्षेत्र के जामनीबांध से भौंटा मार्ग तक के कच्चे मार्ग पर सड़क नहीं डाली गई है। लोगों का कहना है कि पचास सालों में कभी भी सड़क पक्की नहीं की गई। ऐसे में कच्चे मार्ग से लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है। कच्चे मार्ग में वाहनों की आवाजाही से कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। इससे वाहनों को हिचकोले खाकर निकलना पड़ रहा है। इसके साथ ही बड़े वाहनों की निकासी में धूल के गुबार उड़ते हैं। इससे दो पहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। इस मार्ग से 10 गांवों के लगभग नौ हजार लोगों की आवाजाही रहती है। लोगों का कहना है कि जब से आसपास गांव बसे हैं, कभी भी इस सड़क को किसी ने बनते नहीं देखा।
दो सवारी बिठा कर निकलने में भी गिरने का भय रहता है
लोगों की मानें तो सड़क के अभाव में रास्ता भी टेढ़ा मेड़ा बना हुआ है। इससे दो पहिया वाहनों पर दो सवारी को बिठा कर निकलने में गिरने का भय रहता है। वर्तमान में यहां से चार पहिया वाहन तो दूर सुविधा से दो पहिया वाहन की निकासी में परेशानी होती है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में चार माह के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। रास्ते में जगह-जगह नाले बन जाते हैं। गर्मियों के सूखे दिनों में ग्रामीण रास्ता सुधार लेते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं, जबकि क्षेत्रवासी कई बार सड़क निर्माण कराए जाने की मांग कर चुके हैं।
पास के गांव भौंटा में बरसात के मौसम में पहुंचने में दिक्कत होती है। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को ध्यान देकर रास्ता बनवा दें, जिससे सुविधा हो सके। बब्बू साव जामनीबांध
गदोरा भौटा संपर्क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन पक्की सड़क न होने से आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। सुनील कुमार

Let's block ads! (Why?)


जामनीबांध-भौंटा कच्चे मार्ग से आवाजाही में हो रही परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...