Rechercher dans ce blog

Thursday, April 22, 2021

इंडिगो तात्कालिक रूप से कोलकाता-शिलांग मार्ग पर 23 अप्रैल से अस्थायी तौर पर उड़ान रोकेगी - नवभारत टाइम्स

शिलांग, 22 अप्रैल (भाषा) निजी विमानन कंपनी इंडिगो, शुक्रवार से लेकर आठ दिनों के लिए कोलकाता और शिलांग के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों को निलंबित करेगी।

एयरलाइन द्वारा परिचालन के निलंबन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन गुरुवार को शिलांग हवाई अड्डा प्राधिकार के सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय कोविड-19 स्थिति को देखते हुए लिया गया था।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ट्विटर पर कहा, ‘‘यहां सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि मैसर्स इंडिगो एयरलाइंस @ इंडिगो 6 ई ने अपने शिलांग परिचालन को 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक निलंबित कर दिया है।’’

प्राधिकरण ने यात्रियों से उड़ानों के पुनर्निर्धारण या टिकट लौटाने पर धन वापसी के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए एयरलाइन से संपर्क करने का आग्रह किया।

निलंबन पर टिप्पणियों के लिए इंडिगो के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका।

एयरलाइन शिलांग के लिए केवल कोलकाता से अपनी उड़ानें संचालित करती है।

विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड -19 के कारण लगभग 10 महीने तक बंद रहने के बाद इस साल फरवरी में इस सस्ते विमानन कंपनी ने इस मार्ग पर अपना परिचालन फिर से शुरू किया था। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों की संख्या में सुधार हुआ है जो बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है।’’

Let's block ads! (Why?)


इंडिगो तात्कालिक रूप से कोलकाता-शिलांग मार्ग पर 23 अप्रैल से अस्थायी तौर पर उड़ान रोकेगी - नवभारत टाइम्स
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...