Rechercher dans ce blog

Friday, April 9, 2021

सांबा सुंब मार्ग की खस्ता हालत से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala

सांबा सुंब मार्ग पर पडे गडडे - फोटो : SAMBA

ख़बर सुनें

सांबा। सुंब मार्ग की खस्ता हालत के चलते पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को एक साथ अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बरसात के दिनों से उनके लिए सांबा पहुंचना ही मुश्किल हो जाता है। मार्ग के टूटे होने कारण यात्री वाहन चालक भी मार्ग पर वाहन चलाने से कतराते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन

समलाह पंचायत के नायब सरपंच थोडू राम, बेडी वार्ड की पंच पोली देवी, नरेश शर्मा, दवेंद्र कुमार के अनुसार इस बाबत जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उचित आश्वासन ही नहीं मिला है। प्रशासन से भी कई शिष्टमंडल मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तो सुंब व गौरण क्षेत्र सांबा से कट जाते हैं। वैसे भी प्रत्येक रविवार व मंगलवार को धार्मिक स्थल बाबा शिवो गौरण में श्रद्धालुओं का काफी संख्या में आना जाना रहता है। जबकि प्रशासन की ओर से भी मार्ग की मरम्मत के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि वह पहाड़ी क्षेत्र के गांवों की भी सुध लें।
------
सांबा से गौरण के बीस किलोमीटर मार्ग के पहले चरण के दस किलोमीटर मार्ग पर सिंगल मेटल बिछा दिया गया है। डीसी के पास अनुमति के लिए फाइल गई है। ठेकेदार को भी शीघ्र काम मुकम्मल करने को कहा गया है। गर्मियों में ही तारकोल बिछा दी जाएगी। वहीं अगले दस किलोमीटर पर भी तेजी से विकास कार्य कराया जाएगा।
-डीके कैथ, कार्यकारी अभिंयता, सड़क एवं भवन निर्माण विभाग, सांबा

Let's block ads! (Why?)


सांबा सुंब मार्ग की खस्ता हालत से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...