Rechercher dans ce blog

Friday, April 9, 2021

राजेंद्रा-चिरौरा मार्ग निर्माण के लिए 2.98 करोड़ का प्रस्ताव - अमर उजाला

राजेंद्रा चौराहे से चिरौरा गांव को जोड़ने वाली बदहाल सड़क। - फोटो : AKBARPUR

ख़बर सुनें

रनियां (कानपुर देहात)। राजेंद्रा-चिरौरा संपर्क मार्ग नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2.98 करोड़ की डीपीआर (डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भेजी है। मौजूदा समय में 550 मीटर सड़क बदहाल है। ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही दुश्वार है।
विज्ञापन

कानपुर-इटावा हाईवे स्थित रनियां में हाईवे से चिरौरा जाने वाला मार्ग पर ऑयल फैक्टरी, इटैलिया, धजुंआ पहाड़पुर समेत 12 गांवों के लोगों का आवागमन होता है। बीस साल पहले सड़क बनाई गई थी। अब उखड़ी सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है। पैचवर्क हुआ लेकिन कुछ दिन बाद उखड़ जाता है। बारिश के दिनों में गड्ढों में जलभराव से हादसे होते हैं। वर्ष 2017 में तत्कालीन डीएम राकेश कुमार सिंह ने सड़क नवीनीकरण का भरोसा दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कराया था। सड़क लोक निर्माण विभाग की न होने का अडंगा फंस गया था। डीएम दिनेश चंद्र ने चिरौरा मार्ग लोक निर्माण विभाग को हस्तगत करा दिया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर मुख्यालय भेजी है।
राजेंद्रा चिरौरा मार्ग के नवीनीकरण के लिए सर्वे के बाद प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। यहां तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रस्ताव वित्तीय मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।, आशुतोष चतुर्वेदी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग

Let's block ads! (Why?)


राजेंद्रा-चिरौरा मार्ग निर्माण के लिए 2.98 करोड़ का प्रस्ताव - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...