Rechercher dans ce blog

Thursday, April 1, 2021

दो तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले मार्गों की बदलेगी सूरत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रायबरेली-हरचंदपुर। लालगंज-महराजगंज तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले करीब 30 मार्गों की जल्द सूरत बदलेगी। इस मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने के बाद मार्ग के निर्माण के स्वीकृत दे दी है।
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय और प्रांतीय खंड इस मार्ग का सुधार कार्य कराएगा। मार्ग का चौड़ीकरण होने से करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।
महराजगंज तहसील क्षेत्र से निकला यह मार्ग हरचंदपुर, सतांव ब्लॉक के सैकड़ों गांवों को जोड़ते हुए लालगंज तहसील के ऐहार तक जाता है। अभी यह मार्ग तीन मीटर है। कई जगह इस मार्ग पर दुकानदारों ने पटरियों पर अतिक्रमण भी कर लिया है। इससे लोगों लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
हरचंदपुर ब्लॉक क्षेत्र के रहवां, सिरसा, फरीदपुर, बलदुपुर, अंगुरी, पूरे लखन, शोभापुर, गुनावर कमंगलपुर, कोरिहर, सुल्तानपुर खेड़ा आदि सैकड़ों इस मार्ग से आते-जाते हैं। अभी मार्ग की हालत इतनी खराब है कि लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हरचंदपुर, सतांव ब्लॉक क्षेत्र में कई जगह मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अब इस मार्ग को चौड़ा कराया जाएगा। इस कार्य में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अभी तक ज्यादातर वाहन बांदा-बहराइच राजमार्ग से निकलते हैं।
इस मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने से लोगों भारी वाहनों को निकलने में आसानी होगी। इसके अलावा महराजगंज से हरचंदपुर और सतांव आने के लिए सीधा मार्ग हो जाएगा। इससे करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।
लालगंज-हरचंदपुर-सिरसाघाट होते हुए ऐहार तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए शासन से स्वीकृत मिल गई है। इस मार्ग के चौड़ा होने से भारी वाहनों को निकलने में आसानी होगी। साथ ही जाम की समस्या भी नहीं रहेगी। इस कार्य में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
-बीएन यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण खंड द्वितीय

Let's block ads! (Why?)


दो तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले मार्गों की बदलेगी सूरत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...