Rechercher dans ce blog

Monday, April 19, 2021

चकरपुर आलापुर मार्ग पर भूमिगत पुल निर्माण प्रक्रिया जल्द: शिक्षा मंत्री - अमर उजाला

बाजपुर के गांव चकरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय। - फोटो : BAZPUR

ख़बर सुनें

बाजपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि गदरपुर विधानसभा के गांव चकरपुर के सुंदरीकरण के लिए धन की कमी नहीं आएगी। आलापुर-चकरपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर भूमिगत पुल निर्माण के लिए 20 अप्रैल को टेंडर होंगे। उसके बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इस दौरान पांडेय ने राज्य वित्त आयोग मद से करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चकरपुर गांव में रेलवे क्रासिंग तक 800 मीटर सीसी टाइल्स मार्ग का शिलान्यास किया।
विज्ञापन

सोमवार को गांव चकरपुर स्थित साप्ताहिक बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में दो अटल विद्यालय बनाएंगे। पांडेय ने गांव में जल और बिजली आपूर्ति नियमित रूप से रखने, चकरपुर माइनर की सफाई गर्मी के मौसम में दो बार सफाई करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान से क्षेत्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन करतार सिंह ने किया। वहां प्रधान मुनेश देवी, जिपं सदस्य हरजसपाल हैरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्देव कांबोज, अशोक कांबोज, सूरज जोशी, मंजीत राजू, सुभाष, रामौतार, हेमकांडपाल, विचित्र सिंह, अमर पांडेय आदि थे।

Let's block ads! (Why?)


चकरपुर आलापुर मार्ग पर भूमिगत पुल निर्माण प्रक्रिया जल्द: शिक्षा मंत्री - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...