Rechercher dans ce blog

Sunday, April 11, 2021

चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग खोलने के लिए सड़क पर उतरे लोग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

चिनैनी। चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग को खोलने की मांग के लिए चिनैनीवासी सड़कों पर उतर आए हैं। रविवार को कस्बा बंद करने के साथ ही मुख्य मार्ग को जाम कर सुबह से शाम तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से जल्द मार्ग को खोलने की गुहार लगाई। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिस कारण लोगों और चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बाद में डीसी के आश्वासन पर लोग शांत हुए और मार्ग खोल दिया गया।
विज्ञापन

चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग को खोलने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय व्यापार मंडल की काल पर पूरा कस्बा बंद रहा और मुख्य चौक पर धरना देकर लोगों ने आवाज बुलंद की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हाईवे पर जाम लगने की स्थिति में पहले चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन पस्सी गिरने से मार्ग बंद पड़ा है। इस कारण रोजाना जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लग रहे जाम के कारण इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग से चिनैनी, डूडू, पटनीटॉप, बटोत, किश्तवाड़ और श्रीनगर के यात्री सफर करते थे, जिसका अब लाभ नहीं मिल रहा है। इस मार्ग के खुलने से कई समस्याएं दूर होंगी। यदि प्रशासन ने दो दिन के अंदर मार्ग को नहीं खोला तो वह हाईवे जाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। शाम चार बजे लोगों ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए मार्ग खोल दिया।
आज एडीसी लेंगे स्थिति का जायजा
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने फोन के जरिए डीसी इंदु कंवल चिब से म्यूनिसिपल कमेटी चेयरमैन व व्यापार मंडल के प्रधान मानिक गुप्ता से बात करवाई। प्रधान ने मार्ग को खोलने और एक व्यक्ति के कारण आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने बताया कि सोमवार को एडीसी को भेज कर स्थिति का जायजा लेंगी। इसके बाद मंगलवार को डीसी कार्यालय में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं, उन्होंने समस्यास का निदान करने का आश्वासन दिया है।
लोगों ने सड़क खोलने का किया प्रयास
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने चिनैनी-चम्पयाड़ी सड़क खोलने के लिए कूच किया और वहां पर पड़ी चट्टानों को हटाया। इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने बीचबचाव कर स्थिति को संभाला।
काफी देर तक फंसी रही बारात
चिनैनी-चम्पयाड़ी सड़क खोलने की मांग के चलते हुए धरना-प्रदर्शन में दुल्ला भी फंस कर परेशान हुआ। बाराती मांग कर रहे थे कि उन्हें वाहनों को छोड़ा जाए, ताकि वह समय पर दुल्हन के घर पहुंच सकें। बाद में प्रदर्शनकारियों ने दुल्हे और बारातियों को आगे जाने दिया।

Let's block ads! (Why?)


चिनैनी-चम्पयाड़ी मार्ग खोलने के लिए सड़क पर उतरे लोग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...