Rechercher dans ce blog

Friday, April 23, 2021

नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर प्रशासन ने बंद कराया यातायात - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग को प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है। देहरादून से टिहरी जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अब भद्रकाली में जांच के बाद ही लोग टिहरी जिले में प्रवेश कर सकेंगे।
विज्ञापन

देहरादून से टिहरी आने वाले लोग अब तक सीधे रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मार्ग से आवागमन कर रहे थे। ऐसे में लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही थी। दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य शहरों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रशासन ने भद्रकाली चेकपोस्ट पर व्यवस्था बनाई है। देहरादून से टिहरी आने वाले लोगों को अब वाया ऋषिकेश होते हुए भद्रकाली पहुंचना होगा। भद्रकाली में जांच के बाद ही लोग अपने गंतव्य तक जाएंगे। एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति वहां से बिना जांच आवागमन न कर सके। बैरिकेटिंग पर पुलिस कमियों की तैनाती कर दी गई है। इस मार्ग सेे सिर्फ आसपास बसे गांव के लोग ही आवागमन कर सकते है
कोरोना संक्रमण से जिला क्रीड़ा अधिकारी की मौत
कुछ दिन पहले हुई थी बुखार और सिरदर्द की शिकायत
श्रीनगर में एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
नरेंद्रनगर (टिहरी)/एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत। जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार (55) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह 2016 से यहां जिला खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भी एक संक्रमित और एक संदिग्ध की मौत हो गई।
खेल विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएम चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले बुखार, सिरदर्द की शिकायत होने पर वह अवकाश पर अपने घर ऋषिकेश चले गए थे। कोरोना संक्रमण की जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह ऋषिकेश स्थित घर पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन बृहस्पतिवार रात को उनकी मौत हो गई। वह अपनी पीछे पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। महिला कोरोना पॉजिटिव थी, जबकि पुरुष की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि गोपेश्वर (चमोली) जिले की 45 वर्षीय महिला को 21 अप्रैल को भर्ती कराया था। महिला को 5 दिन से बुखार व सिरदर्द था। इसके बाद उसे छाती में दर्द व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 22 अप्रैल की रात 10 बजे उसकी कोविड आईसीयू में मौत हो गई। वहीं, टिहरी जिले के बीनाखाल के 52 वर्षीय पुरुष को भी 21 अप्रैल को बेस अस्पताल लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आने पर उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से कोविड अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया। 22 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी मृतक की रिपोर्ट नहीं आई है। चिकित्सकों ने दोनों की मौत की वजह हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।
फोटो
पालिका ने सरकारी कार्यालय कराए सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तीन दिन के लिए बंद किए गए हैं सरकारी संस्थान
उत्तरकाशी, नई टिहरी, चंबा, पौड़ी में चला अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
नई टिहरी/चंबा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तीन दिन के लिए बंद किए गए सरकारी कार्यालयों में नगर पालिका ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया। पालिका की टीम ने कलक्ट्रेट, कोर्ट कमाउंड, विकास भवन को सैनिटाइज किया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में भी टीम ने डीएम कार्यालय और विकास भवन में कार्यालयों को सैनिटाइज किया। पालिका की टीमें क्वारंटीन सेंटरों सहित कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों और कंटनेमेंट जोन में लगातार सफाई और सैनिटाजेशन अभियान चला रही है। इस मौके पर सफाई नायक राजेश, सोनी, परमवीर, जयदीप खत्री, शिव सिंह सजवाण मौजूद थे। दूसरी ओर चंबा में पालिका की सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ. हरीश भट्ट, डॉ. नेहा सकलानी और डॉ. अमित उनियाल ने स्टाफ के साथ बैठक की और क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के हेल्थ चेकअप के लिए जरूरी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी व ईओ एसपी जोशी ने कहा कि क्यूआरटी टीमें लगातार क्षेत्र भ्रमण कर कोरोना से जरूरी बचाव के साधन उपलब्ध करवा रही है।
उत्तरकाशी। यहां भी जिला कार्यालय के सभी कक्षों के साथ निर्वाचन कार्यालय, आपदा प्रबंधन, कोषागार व विकास भवन के सभी कार्यालयों व नगर पालिका कार्यालय में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। वहीं तहसील स्तर पर भी कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया।
पौड़ी। शासन के निर्देशानुसार यहां सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे। इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के साथ ही संस्कृति भवन, निर्वाचन विभाग, जिला जजी, तहसील, विकास भवन में स्थित कार्यालयों को सैनिटाइज किया। डीएम जोगदंडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने विभाग संयोजक नितिन रावत के नेतृत्व में बस अड्डा, जिला पंचायत भवन स्थित मीडिया गैलरी सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया। संवाद

Let's block ads! (Why?)


नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर प्रशासन ने बंद कराया यातायात - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...