Rechercher dans ce blog

Sunday, April 25, 2021

मार्ग पर डाली मिट्टी व पत्थरों से हो रहे हादसे - दैनिक जागरण

पीलीभीत,जेएनएन : लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिलसंडा नहर पुलिया के पास निर्माण कार्य कराने के बाद सड़क पर डाली गई मिट्टी व पत्थरों के ढेर वाहन चालकों के लिए मुसीबत है। अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासनिक अमला इस ओर से आंखें मूंदे है।

बिलसंडा नहर पुलिया के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कई महीनों से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मिट्टी व पत्थरों के टुकड़ों को सड़क पर ही डलवा दिया गया। शाम ढलने के बाद इस मार्ग से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। अंधेरे में अक्सर वाहन चालक मिट्टी व पत्थरों के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कई बार शिकायत भी जागरूक लोगों की ओर से विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई परंतु आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। मालूम हो कि यह मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से ही ब्लाक कार्यालय तहसील कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों को ग्रामीण आते जाते हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में भी गेहूं बिक्री करने के लिए गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को इसी मार्ग से किसान लेकर जाते हैं। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान अधिकारियों के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरे थे परंतु उन्होंने सड़क पर लगे मिट्टी व पत्थरों के ढेर को नजरअंदाज कर दिया था।

निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को निर्देशित कर सड़क से मिट्टी का ढेर हटवाया जाएगा,जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

- अनिल कुमार राणा,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मार्ग पर कई महीने से मिट्टी का ढेर लगा है। पत्थर के टुकड़े भी पड़े हैं। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रेमपाल शर्मा

विद्यालय के कुछ दूरी पर ही मिट्टी व पत्थरों का ढेर लगा है,जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

डा. महेश गुप्ता प्रबंधक, शिशु विहार इंटर कालेज

बिलसंडा नहर पुलिया के पास सड़क पर फैली मिट्टी व पत्थरों से बिलसंडा आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

अमन जायसवाल

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


मार्ग पर डाली मिट्टी व पत्थरों से हो रहे हादसे - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...